24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाम में छाए बादलों ने तोड़ी आस, जोरदार बारिश नहीं

माधव 2

झुलसाती गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज

दिन का पारा 37.2 डिग्री, सूखा ही रह गया शहर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर में शाम में छाए बादलों से

माधव 2

झुलसाती गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज

दिन का पारा 37.2 डिग्री, सूखा ही रह गया शहर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर में शाम में छाए बादलों से उम्मीद थी कि खूब बरसेंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. इससे लोगों को खासी मायूसी हुई. उत्तर बिहार में मानसून की बेरुखी खूब सता रही है. रविवार को दिन का पारा 37.2 डिग्री सेल्सियस था. यह सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक था. सुबह से ही उमस व चिपचिपी गर्मी ने बेचैनी बढ़ायी. सड़कों पर दिन में भीड़-भाड़ कम दिखी. लोग घरों में ही पड़े रहे. बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में अचानक दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. इससे हालात और खराब हुए हैं. न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री था. शाम करीब पांच बजे आसमान में काले घने बादल छाए, जिससे तेज बारिश की उम्मीद जगी. पर कुछ ही देर में बूंदाबादी होकर थम गयी. उत्तर बिहार में मानसून लगातार कमजोर पड़ रहा है और लोग लंबे समय से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. हवा की गति 12 किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा की दिशा पुरवा थी.

मौसम विभाग पर निगाहें

अब सभी की निगाहें मौसम विभाग पर टिकी हैं कि कब उत्तर बिहार में मानसून फिर से सक्रिय होगा और लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक स्थिति में बहुत अधिक सुधार की संभावना कम है, लेकिन कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, अच्छी व लगातार बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.

किसानों की चिंता, फसलें खराब होने का डर

मानसून की बेरुखी से किसानों की चिंताएं भी बढ़ गयी हैं. धान सहित अन्य खरीफ फसलों की बुवाई के लिए पर्याप्त बारिश का नहीं होना बड़ी समस्या है. अगर जल्द ही अच्छी बारिश नहीं होती है, तो फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है. किसानों का कहना है कि वे उम्मीद में हैं, लेकिन बारिश साथ नहीं दे रही है. कृषि विभाग भी स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है. समय-समय पर किसानों को सुझाव दिया जा रहा है.

स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा असर

अत्यधिक उमस भरी गर्मी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. डिहाइड्रेशन, लू व अन्य गर्मी जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. डॉक्टरों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने व धूप में निकलने से बचने की सलाह दी गयी है. खासकर बच्चों व बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel