27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति व सौहार्द से मनायें होली

कर्रा.

कर्रा और जरियागढ़ थाना में मंगलवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा की अध्यक्षता में हुई. इसमें सीओ वंदना भारती, तोरपा इंस्पेक्टर

कर्रा.

कर्रा और जरियागढ़ थाना में मंगलवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा की अध्यक्षता में हुई. इसमें सीओ वंदना भारती, तोरपा इंस्पेक्टर अशोक सिंह उपस्थित थे. बैठक में सभी को प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गयी. वहीं रमजान को देखते हुए किसी पर जबरन रंग नहीं लगाने की अपील की गयी. बैठक में कर्रा में 13 मार्च की रात्रि को बड़ाइक टोली में होलिका दहन है और 15 मार्च को धूमधाम से होली मनाने का निर्णय लिया गया. अधिकारियों ने अश्लील और आपत्तिजनक गाने नहीं बजाने को कहा. मौके पर कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजु कुमार, मुखिया रश्मि लकड़ा, मुखिया सुनिता चोचा, पूनम बारला, क्षत्रि हेमरोम, मीना देवी, विनोद प्रसाद सोनी, मकसूद अंसारी, परवेज खान, केदार प्रसाद, दिलीप सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.

मुरहू में शांति समिति की बैठक :

मुरहू थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें 15 मार्च को हर्षोल्लास से होली मनाने का निर्णय लिया गया. बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा और सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी ने सभी को सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक मैटर पोस्ट नहीं करने की अपील की. मौके पर इंस्पेक्टर किशुन दास, मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव, उप प्रमुख अरुण साबू, महेश चौधरी, नइमुद्दीन खान, अर्जुन साव, ज्योति ढोढ़राय, डॉ डीएन तिवारी, सुरेश प्रसाद, बबलू खान, सूरज मल प्रसाद, उर्मिला देवी, चंद्रप्रभात मुंडा, रोशन लाल महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel