खूंटी. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट खूंटी में पलाश बहुभाषी शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत छह दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण सत्र संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों की कक्षा पहली, दूसरी और तीसरी में पढ़ानेवाले शिक्षकों को बहुभाषीय शिक्षा की समझ, आदिवासी भाषा में शिक्षा देने में सक्षम बनने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में भाषा, संस्कृति और स्थानीय संदर्भों के अनुसार बच्चों को शिक्षा देने की तकनीक साझा की गयी. प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित किये गये. कार्यक्रम में पलाश परियोजना से जुड़े मास्टर ट्रेनर्स, शैक्षिक विशेषज्ञ और राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है