मुजफ्फरपुर. सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को प्रत्येक एकेडमिक वर्ष में कम से कम 50 घंटे का प्रशिक्षण लेना होगा. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की है. कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रत्येक शिक्षक को नवीन प्रशिक्षण मॉडयूल के तहत 50 घंटे का प्रशिक्षण लेना होगा. शिक्षकों को टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों के साथ टैग किया जायेगा.
—————-सरकारी स्कूलों में अंडा फिर से लागू
मुजफ्फरपुर. सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन के मेनू में प्रत्येक शुक्रवार को फिर से अंडा लागू कर दिया गया है. विभाग की ओर से इसका आदेश दिया गया है. वहीं शाकाहारी भोजन करने वाले बच्चों को इसके बदले मौसमी फल दिया जायेगा. निदेशक एमडीएम विनायक मिश्र ने कहा है कि बर्ड फ्लू के प्रकाेप को देखते हुए मार्च में केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के एडवाइजरी के बाद स्कूलों में अंडा देने पर रोक लगाई गई थी. विभाग की ओर से फिर से जारी दिशानिर्देश के बाद पका हुआ अंडा को पूर्णत: सुरक्षित बताया गया. इसके बाद अंडा देने का निर्देश जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है