सासाराम सदर.
शहर के बादशाही पुल स्थित शमशान घाट पर लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है. इससे लोगों को शव जलाने में परेशानी हो रही है. इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो कुछ दिनों में शमशान का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. शव जलाने के लिए कोई जगह नही मिल सकेगा. इसको लेकर विकासशील इंसान पार्टी के मीडिया प्रभारी दिनेश चौधरी ने सांसद, अनुमंडलाधिकारी, सासाराम विधायक, अंचलाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त पत्र लिख बादशाही पुल के शमशान घाट को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि बादशाही पुल के शमशान की भूमि करीब तीन एकड़ व खोभरिया घाट शमशान की करीब एक एकड़ भूमि थी. जहां अतिक्रमण के कारण बादशाही पुल शमशान का अब महज करीब 15 डिसमिल व खोभरिया घाट शमशान की करीब 4 डिसमिल भूमि बची है. इसपर भी कुछ लोगों द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है. उन्होंने शमशान की भूमि की मापी करा तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है