दीपक-25
उत्तर बिहार में अच्छी बारिश के आसार नहीं
मौमम विभाग ने जारी किया है पूर्वानुमान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार के जिलों में लोगों को फिलहाल गर्मी व उमस से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 9 जुलाई तक क्षेत्र में अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं. इससे लोगों काे तपिश का सामना करना पड़ेगा. शुक्रवार को भी दिनभर उमस व तेज गर्मी ने लोगों को परेशान किया और आने वाले दिनों में भी स्थिति ऐसी ही रहने का अनुमान है.पूर्वानुमानित अवधि के दौरान, अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. दिन में तेज धूप व हवा में नमी की कमी के कारण उमस का अहसास बढ़ेगा. खासकर दोपहर में बाहर निकलने वाले लोगों को परेशानी होगी.
चलेगी पुरवा हवा
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, हवा की गति औसत 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. पुरवा भी गर्मी से कोई खास राहत नहीं दे पायेगी. किसानों को भी आने वाले दिनों में धान की रोपाई के लिए अच्छी बारिश की आवश्यकता होगी. यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही, तो कृषि कार्यों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. फिलहाल, उत्तर बिहार के निवासियों को गर्मी व उमस भरी परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा.33.5 डिग्री रहा दिन का तापमान
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा. अहले सुबह से मौसम साफ होने के साथ धूप की धमक तेज हो गयी थी. दोपहर से लेकर शाम तक कई बार आसमान में बादल लगे, लेकिन लोगों को निराशा हाथ लगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है