प्रतापगंज. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात शराब के नशे में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुअनि लाला कुमार ने बताया कि सोमवार की रात गश्ती कर रहे थे. उसी क्रम में सूचना मिली की तेकुना पंचायत के दास टोला चौक पर एक युवक शराब के नशे में है. सूचना पाते ही पुअनि दास चौक पहुंचकर शराब पियक्कड़ को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसने छातापुर थाना क्षेत्र के लालगंज वार्ड 9 निवासी मनीष कुमार बताया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है