22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीश्री 1008 शिव परिवार महायज्ञ शुरू

नवादा न्यूज : गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलशयात्रा, सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

श्रद्धा व भक्ति के माहौल में थाली बाजार में गूंजा हर हर महादेव

प्रतिनिधि, गोविंदपुर.

प्रखंड के

नवादा न्यूज : गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलशयात्रा, सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

श्रद्धा व भक्ति के माहौल में थाली बाजार में गूंजा हर हर महादेव

प्रतिनिधि, गोविंदपुर.

प्रखंड के थाली बाजार के तहवल बिगहा गांव में रविवार से श्रीश्री 1008 शिव परिवार, राम-जानकी, लक्ष्मण, हनुमान व राधा-कृष्ण प्राणप्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. प्रथम दिन की शुरुआत भव्य कलशयात्रा से हुई, जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रातः ढोल-नगाड़ों और शंख ध्वनि के साथ निकली कलशयात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर थाली मोड़ होते ककोलत जलप्रपात तक पहुंची. वहां श्रद्धालुओं ने पवित्र जल अपने-अपने कलश भरे और पुनः उसी मार्ग से वापसी करते हुए मंदिर परिसर में आकर कलश स्थापना की गयी. इसके पश्चात यज्ञशाला में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर यज्ञ की विधिवत शुरुआत हुई. समूचा वातावरण भक्तिमय और अलौकिक बना रहा. इस दौरान थाली थाना पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. शांति और सुरक्षा बनाये रखने के लिए थाना प्रभारी विकास चंद्र यादव स्वयं दलबल के साथ मौके पर उपस्थित रहे. प्रशासन की ओर से ट्रैफिक कंट्रोल, भीड़ प्रबंधन और आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया.

शाम में रासलीला का आयोजन

कार्यक्रम 24 मई तक चलेगा. प्रतिदिन संध्या 6:30 बजे से प्रवचन कार्यक्रम और रात्रि 9:30 से रासलीला आयोजन होगा. वाराणसी से आये आचार्य मंडली कथा प्रवचन करेंगे. साथ ही रात्रि में कलाकारों द्वारा भव्य रासलीला का मंचन किया जायेगा. इस विशाल आयोजन का नेतृत्व डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद यादव व धर्मपत्नी फूल देवी कर रहे हैं. आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था शिव मंदिर महायज्ञ समिति थाली बाजार एवं तहवल बिगहा द्वारा की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel