फरक्का. बंगाल विधानसभा के विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को समशेरगंज इलाके के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनकी परिस्थितियों से अवगत हुए. उन्होंने धुलियान गंगा स्टेशन पर उतर कर बहगलपुर, घोष पाड़ा और जहानाबाद जैसे गांवो का जायजा लिया. शुभेंदु अधिकारी ने मृतक बाप-बेटा हरगोविंद दास और चंद्र दास के परिवार को 10 लाख एक हजार रुपये व उनके परिवार को 20 लाख दो हजार रुपये दिए. उन्होंने बताया कि इस परिवार की परिस्थिति काफी दयनीय है. लोगों की ओर से बीएसएफ कैम्प जल्द लगाने की मांग की जा रही है. उन्होंने स्थानीय पुलिस जाँच के बजाय एनआइए जाँच की माँग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है