26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीईटी बीएड परीक्षा के मुंगेर नोडल अर्ब्जबर बने प्रो. देवराज सुमन

मुंगेर. 28 मई को होने वाले सीईटी बीएड परीक्षा को लेकर नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन को नोडल विश्वविद्यालय अर्ब्जबर

मुंगेर. 28 मई को होने वाले सीईटी बीएड परीक्षा को लेकर नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन को नोडल विश्वविद्यालय अर्ब्जबर बनाया गया है. पीआरओ डा. प्रियरंजन तिवारी को सेंटर कोऑडिनेटर सह अर्ब्जबर बनाया गया है. इसके अतिरिक्त डा. सूरज कोनार को विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी बनाया गया है. एलएनएमयू, दरभंगा से अतिरिक्त सेंटर कोऑडिनेटर सह अर्ब्जर के रूप में डा. विजयसेन पांडेय को भेजा गया है. सभी अधिकारियों ने सीईटी बीएड परीक्षा को लेकर जिले में बनाये गये 11 केंद्रों का निरीक्षण किया. सेंटर कोआॅर्डिनेटर सह अर्ब्जबर डा. प्रियरंजन तिवारी ने बताया कि 28 मई को दो वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन के लिये सीईटी बीएड की परीक्षा होनी है. इस साल कुल 4,902 परीक्षार्थी शामिल होंगे. 3,134 महिला परीक्षार्थी तथा 1,768 पुरूष परीक्षार्थी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सीईटी बीएड परीक्षा को लेकर नोडल विश्वविद्यालय एलएनएमयू, दरभंगा द्वारा नियुक्त सभी अधिकारियों द्वारा सोमवार को जिले के सभी 11 केंद्रों का निरीक्षण किया गया. साथ ही वहां के प्रधानाध्यापक/केंद्राधीक्षक से केंद्र की जानकारी ली. इस दौरान केंद्राधीक्षकों को परीक्षा को लेकर गाइडलाइन भी दिया गया. उन्होंने बताया कि परीक्षा ऑफलाइन होगी. जो एक पाली में ली जायेगी. परीक्षा को लेकर सात केंद्रों को महिला केंद्र बनाया गया है. चार केंद्रों को पुरूष केंद्र बनाया गया है. सभी केंद्रों को चार जोन में बांटा गया है. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel