24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : डिस्ट्रिक टॉपर को अपने स्कूल ज्ञान भारती में मिला सम्मान

Sitamarhi : रून्नीसैदपुर

. ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, मोरसंड, रून्नीसैदपुर में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ. शुभारंभ प्राचार्या नीलम कुमारी, निदेशक श्री रामभद्र (काका जी ) समेत अन्य ने किया.

Sitamarhi : रून्नीसैदपुर

. ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, मोरसंड, रून्नीसैदपुर में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ. शुभारंभ प्राचार्या नीलम कुमारी, निदेशक श्री रामभद्र (काका जी ) समेत अन्य ने किया. समारोह में 98 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक परीक्षा जिले में प्रथम स्थान करने वाली स्कूल की छात्रा अप्सरा कुमारी को मंच पर विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि अप्सरा न केवल एक मेधावी छात्रा हैं, बल्कि एक प्रभावशाली वक्ता व जिज्ञासु स्वभाव की छात्रा रही है. उसकी सफलता ने विद्यालय को जिला स्तर पर गौरव प्रदान किया है. प्राचार्या नीलम कुमारी ने टॉपर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय ने सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया है. उन्होंने अभिभावकों का विशेष धन्यवाद दिया, जिन्होंने बच्चों के साथ-साथ विद्यालय पर भी विश्वास बनाये रखा. विद्यालय के निदेशक श्री रामभद्र (काका जी) ने कहा कि “विद्यालय ईंट-पत्थरों से बनी बहुमंजिली इमारत से नहीं बल्कि बच्चों से बनता है. बच्चे ही इस विद्यालय की आत्मा हैं. मैं स्वयं को सिर्फ इस संस्था का निदेशक नहीं, बल्कि एक रक्षक मानता हूं. वो रक्षक जिसे अभिभावकों ने अपनी सबसे कीमती धरोहर सौंप रखी है. कहा कि “यह विद्यालय आपका है, बच्चों से है और बच्चों के लिये ही है. हम सिर्फ एक माली हैं, जो इन फूलों को खिला रहे हैं. ” काका जी ने विद्यालय के दसवीं की परीक्षा में सफल रहे छात्र छात्राओं को भावी जीवन की कठिनाइयों के प्रति सचेत करते हुये कहा कि अब तक की यात्रा में शिक्षक और माता-पिता उनके साथ थे, परंतु जीवन की अगली यात्रा कहीं अधिक जटिल होगी, जहां उन्हें स्वयं अपनी राह बनानी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि “आगे का रास्ता आसान नहीं होगा. वहां कोई हर बार पकड़ने नहीं आयेगा. वहां आपको खुद ही गिरने से संभालना होगा, खुद को मजबूत बनाना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel