26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : डुमरा पीएचसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अफरातफरी

-- समय रहते पा लिया गया नियंत्रण, बड़ी क्षति टली

Sitamarhi : सीतामढ़ी

. डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी) में शनिवार की दोपहर अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिससे

— समय रहते पा लिया गया नियंत्रण, बड़ी क्षति टली

Sitamarhi : सीतामढ़ी

. डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी) में शनिवार की दोपहर अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. आग की लपटें और बिजली की तेज आवाज़ सुनकर अस्पताल कर्मी इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे कोई बड़ी क्षति होने से बच गयी. अस्पताल में मौजूद मरीजों के परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए पीएचसी की छत पर चढ़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लगभग आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची.

— ओवरलोडिंग बनी आग की वजह

जानकारी के अनुसार, डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ही जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय को भी बिजली आपूर्ति होती है. अस्पताल व कार्यालय परिसर में कुल 16 एयर कंडीशनर लगे हुए हैं. आशंका है कि अत्यधिक बिजली भार के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लगी.

— अस्पताल में सुरक्षा इंतजाम नदारद

डुमरा पीएचसी में केवल एक फायर एक्सटिंग्विशर उपलब्ध है, जो कि खराब पड़ा हुआ था. अस्पताल प्रशासन की ओर से सुरक्षा उपायों की अनदेखी स्पष्ट रूप से सामने आयी. जब पीएचसी प्रभारी से इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वे छुट्टी पर हैं और अब तक फायर एक्सटिंग्विशर की जांच नहीं करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel