26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : 50 कार्टन शराब व बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार

सुरसंड. गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने सोमवार को थानांतर्गत राधाउर गांव में छापेमारी कर तस्करों द्वारा एक स्थान पर छुपाकर 10 बोरी में रखे गये 50 कार्टन

सुरसंड. गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने सोमवार को थानांतर्गत राधाउर गांव में छापेमारी कर तस्करों द्वारा एक स्थान पर छुपाकर 10 बोरी में रखे गये 50 कार्टन शराब व एक बाइक को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा की गयी गिनती में 300 एमएल का 1500 बोतल देसी शराब बरामद हुआ. पकड़े गये तस्कर की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मनिकचौक गांव निवासी मनोज राउत के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि सअनि अरुण कुमार पूरी के नेतृत्व में बरामद शराब व बीआर 06बीएच 1810 नंबर की बाइक को जब्त कर गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आपसी विवाद को लेकर मारपीट कर जख्मी किया, प्राथमिकी बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बसहा गांव में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर उत्पन्न विवाद में एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना में जख्मी सुजीत कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में रमेश कुमार, पवित्र देवी, नंदलाल महतो समेत 13 को आरोपित किया गया है. मारपीट के दरम्यान सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel