सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22 स्थित लगमा पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो व मालवाहक ऑटो में टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी चालक की पहचान थाना क्षेत्र लगमा गांव निवास मुकेश सहनी के रुप मे की गयी है. सूचना मिलने पर डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है