Sitamarhi : पुपरी.
थाने की पुलिस टीम ने हत्या मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार राजा दास पुपरी गांव निवासी राकेश दास का पुत्र है. दारोगा मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त गिरफ्तारी की है. पुलिस उसको छह महीनों से तलाश कर रही थी. दारोगा ने बताया कि अभियुक्त राजा ने सन्नी कुमार की हत्या में मुख्य भूमिका निभाया था. घटना के बाद से ही वह फरार था. मालूम हो कि बीते साल 14 अक्टूबर की सुबह पुपरी के ब्रह्मस्थान झाड़ी में श्रवण पासवान के पुत्र सन्नी कुमार का शव मिला था. घटना को लेकर मृतक की मां वार्ड नंबर पांच निवासी रानी देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है