26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sports : अब सीधे मैनुफैक्चरर से खेल किट खरीदेगा विभाग

खेल संवदादाता, रांची

राज्य सरकार खेल किट की खरीदारी अब मैनुफैक्चरर से खरीदेगी. इसे लेकर पिछले दिनों हुई टेंडर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. खेल निदेशालय

खेल संवदादाता, रांची

राज्य सरकार खेल किट की खरीदारी अब मैनुफैक्चरर से खरीदेगी. इसे लेकर पिछले दिनों हुई टेंडर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. खेल निदेशालय ने टेंडर जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. जल्द ही टेंडर ऑनलाइन जारी कर दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, दो जून को टेंडर भरने की अंतिम तिथि तय की गयी है. पहले खेल विभाग द्वारा नोरा फोटो लैब व आव्या ट्रेडर्स से खेल किट की खरीदारी की जाती थी. बताया गया कि इस टेंडर प्रक्रिया में पैन इंडिया के तहत कोई भी मैनुफैक्चरर शामिल हो सकते हैं. टेंडर में हिस्सा लेने वाली कंपनियों के लिए पहली शर्त है कि वो पांच साल पुरानी हो.

क्यूं लिया गया फैसला :

विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि जो उत्पाद दिया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता सही नहीं है. इसे विभाग ने गंभीरता से लिया और मैनुफैक्चरर से खेल किट खरीदने का निर्णय लिया. बताया गया कमीशनखोरी पर भी अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है.

खेल किट आवासीय व डे-बोर्डिंग के लिए होंगी :

जानकारी के अनुसार किट की खरीदारी आवासीय सेंटर, डे-बोर्डिंग के अलावा एक्सीलेंस सेंटर के खिलाड़ियों के लिए की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel