27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sports : झारखंड की मिट्टी में खेलों का संस्कार है : राज्यपाल

तसवीर ट्रैक पर एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में डूरंड कप 2025 की ट्रॉफी का भव्य अनावरण विशेष संवाददाता, रांची राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि झारखंड की मिट्टी

तसवीर ट्रैक पर एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में डूरंड कप 2025 की ट्रॉफी का भव्य अनावरण विशेष संवाददाता, रांची राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि झारखंड की मिट्टी में खेलों का संस्कार है. राज्य के अनेक गांवों में बच्चे बड़े उत्साह से फुटबॉल एवं अन्य खेलों में भाग लेते हैं. डूरंड कप जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का हिस्सा बनना झारखंड की खेल संस्कृति के लिए मील का पत्थर साबित होगा. डूरंड कप केवल एक फुटबॉल टूर्नामेंट नहीं, बल्कि भारत की ऐतिहासिक खेल विरासत का प्रतीक है. इस वर्ष जब इसके कुछ मैच झारखंड में खेले जाने हैं, यह हमारे राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. राज्यपाल ने उक्त बातें सोमवार को जमशेदपुर स्थित शैक्षणिक संस्थान एक्सएलआरआइ के सभागार में डूरंड कप -2025 ट्रॉफी का अनावरण करते हुए कही. राज्यपाल ने कहा कि यह आयोजन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि पर्यटन, स्थानीय व्यवसाय और युवाओं के मनोबल को भी सशक्त बनायेगा. फुटबॉल एक ऐसा खेल है, जो गली-कूचों से निकल कर स्टेडियम और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का सपना जगाता है. यह खेल अवसरों की समानता का प्रतीक है, जो ग्रामीण और शहरी, सभी पृष्ठभूमि के युवाओं को एक समान मंच प्रदान करता है. राज्यपाल ने भारतीय सेना, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ, एक्सएलआरआइ, जमशेदपुर प्रशासन तथा आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी. साथ ही कामना की कि डूरंड कप -2025 झारखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक नयी पहचान देगा. इस अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Sanjeev Kumar
Sanjeev Kumar
Spacial correspondent of Prabhat khabar ranchi , 28 year experience in journalism field

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel