रांची. चार अप्रैल से उत्तर प्रदेश में शुरू हो रही 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम शुक्रवार को झांसी रवाना हुई. चैंपियनशिप 15 अप्रैल तक चलेगी. खेल विभाग में सभी खिलाड़ियों को किट दिया. इससे पहले 26 मार्च से रांची में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर के बाद 18 सदस्यों की टीम घोषित की गयी. चयनित टीम में पंकज रजक, साइमन बोदरा, प्रेम केरकेट्टा, जयमसीह टूटी, अनुरोध भेंगरा, सुसारन पूर्ति, सुजीत रोशन तिग्गा, नवीन केरकेट्टा, सेम मुंडा, दीपक सोरेंग, आतिश डोडराय, रीतिक रोशन लकड़ा, जोसेफ कोंगारी, बिरसा ओरेया, जोसेफ टोपनो, डेविड धनवार, जुनूल पूर्ति व भीमसेन किस्कू शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है