किशनगंज. ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने और अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोचाधामन में चार दिवसीय नव नियुक्त एएनएम के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयेाजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अगुवाई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार चौधरी ने की. सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण में सरकार द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, मिशन इन्द्रधनुष, जननी सुरक्षा योजना, एनसीडी स्क्रीनिंग, एएनएमओएल ऐप का प्रयोग, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की भूमिका, आशा के साथ समन्वय और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पर व्यावहारिक ज्ञान दिया गया. इस दौरान सभी एएनएम को यह भी सिखाया गया कि किस प्रकार समुदाय के साथ संवाद कर विश्वास अर्जित किया जाए व स्वास्थ्य सेवाओं को सहज, सुलभ और समयबद्ध रूप से कैसे उपलब्ध कराया जाए. प्रशिक्षण में विभागीय विशेषज्ञों और तकनीकी सलाहकारों ने विषय आधारित प्रशिक्षण दिया. कहा कि एएनएम स्वास्थ्य तंत्र की फ्रंटलाइन योद्धा हैं. इनकी दक्षता और समर्पण ही तय करेगा कि हमारी स्वास्थ्य योजनाएं गांव के अंतिम व्यक्ति तक कितनी प्रभावशाली रूप से पहुंचती हैं. यह प्रशिक्षण उन्हें सिर्फ तकनीकी नहीं, बल्कि सामाजिक नेतृत्व के लिए भी तैयार करता है. नवनियुक्त एएनएम ने इस अवसर पर सेवा भावना, समयबद्ध कार्य निष्पादन और स्वास्थ्य परिवर्तन में भागीदार बनने का संकल्प लिया.यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किशनगंज जिला स्वास्थ्य विभाग की दूरदर्शी सोच और प्रतिबद्धता का परिचायक है, जिसके माध्यम से जमीनी स्तर पर एक सशक्त, संवेदनशील और उत्तरदायी स्वास्थ्य व्यवस्था निर्माण की दिशा में सार्थक कदम उठाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है