संवाददाता, पटना बिहार के 16 वैसे थैलेसीमिया पीड़ित नन्हे बच्चे, जिनका बोन मैरो अपने सगे भाई बहन के साथ 100 प्रतिशत मैच हुआ है, उनका चयन बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए किया गया है. यह ट्रांसप्लांट मां ब्लड बैंक द्वारा कराया जायेगा. वहीं जानकारी देते हुए एमपी जैन ने बताया कि सौ प्रतिशत एचएलए मैच 16 बच्चों का चयन रविवार को मां ब्लड सेंटर में बेंगलुरु नारायणा के डॉ सुनील भट्ट ने किया. कोल इंडिया व प्रधानमंत्री बाल योजना के माध्यम से नारायणा बेंगलुरु में बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जायेगा. इस प्रक्रिया के बाद इन बच्चों को हर 15 दिनों में रक्त चढ़ाने से मुक्ति मिल जायेगी. यह ट्रांसप्लांट नि:शुल्क किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है