खूंटी.
माह-ए-रमजान के तीसरे जुम्मे की नमाज शुक्रवार को शहर के विभिन्न मस्जिदों में अदा की गयी. जुम्मे की नमाज को लेकर सभी मस्जिदों में काफी संख्या में नमाजियों की भीड़ उमड़ी. सभी ने अमन-चैन, खुशहाली और तरक्की के लिए दुआएं मांगी. अंजुमन इस्लामिया के सेक्रेटरी खालिद हुसैन ने बताया कि आनेवाला जुम्मा अलविदा जुम्मा होगा. इसे लेकर सभी मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज की जा रही है. जो कि 27 मार्च को समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि चांद दिखने तक शूरा तरावीह होती रहेगी. जामा मस्जिद खूंटी में तरावीह की नमाज़ हाफिज खालिद, मस्जिद ए जोहरा में हाफिज साजिद, मस्जिद ए कौशर में हाफिज नसीम और मदीना मस्जिद जन्नत नगर में हाफिज गुलाम अहमद रजा पढ़ा रहे हैं. तीसरे जुम्मे के बाद से लोग अब ईद की तैयारियों में भी जुट जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है