23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिरहुत रेंज के 40 पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीर पशुपतिनाथ मेडल और प्रशस्ति पत्र

हाजीपुर.

पातेपुर के बलिगांव में में नौ अप्रैल को आयोजित 65वें शहीद पशुपतिनाथ समारोह में उत्कृष्ट व साहसपूर्ण सेवा के लिए तिरहुत रेंज के चार जिलाें के 40 पुलिस पदाधिकारियों

हाजीपुर.

पातेपुर के बलिगांव में में नौ अप्रैल को आयोजित 65वें शहीद पशुपतिनाथ समारोह में उत्कृष्ट व साहसपूर्ण सेवा के लिए तिरहुत रेंज के चार जिलाें के 40 पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. शहीद पशुपतिनाथ स्मारक समिति, बलिगांव द्वारा स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीजीपी विनय कुमार, विशिष्ट अतिथि डीएम यशपाल मीणा और एसपी ललित मोहन शर्मा उपस्थित रहेंगे.

मालूम हो कि आठ अप्रैल 1959 को पातेपुर थाना के तत्कालीन दारोगा पशुपतिनाथ सिंह अकेले ही डाकुओं की टोली से लोहा लेते हुए गोलियों से घायल हो गये थे. अगले दिन 9 अप्रैल को वे शहीद हो गये थे. प्रति वर्ष उनके शहादत दिवस के मौके पर बलिगांव में शहीदी मेले का आयोजन होता है तथा समारोह में उत्कृष्ट व साहसपूर्ण कार्यों के लिए तिरहुत रेंज के सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर तथा वैशाली जिलों के पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया जाता है. इस बार भी समारोह में 40 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वीर पशुपतिनाथ मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा.

वैशाली जिले से इन्हें मिलेगा सम्मान

वीणा कुमारी थानाध्यक्ष राजापाकर, अरविंद पासवान थानाध्यक्ष जंदाहा, लोकेश कुमार थानाध्यक्ष हिरलोचनपुर, एएसआइ शंभु कुमार ट्रैफिक थाना, गृह रक्षक बबलू कुमार यातायात थाना, सिपाही शांति कुमारी पुलिस केंद्र, सिपाही जूही कुमारी देसरी थाना, ओमप्रकाश राय डीआइयू, अभिषेक त्रिपाठी थानाध्यक्ष गंगाब्रिज थाना व एएसआइ पुष्पा कुमारी प्रभारी इआरएसएस, पुलिस कार्यालय, हाजीपुर

मुजफ्फरपुर जिले से इन्हें मिलेगा सम्मानएसआइ राजन कुमार पांडेय थानाध्यक्ष, मोतिपुर थाना, एसआइ संजीत कुमार डीआइयू, एसआइ देवव्रत कुमार थानाध्यक्ष मनियारी, एसआइ राजा सिंह थानाध्यक्ष औराई, परिचारी सार्जेंट पुलिस केंद्र श्वेता कुमारी, डीआइयू के सिपाही बिट्टु कुमार, जितेंद्र कुमार, अम्बुज कुमार, गोपनीय शाखा के अजय कुमार दास और गुंजय कुमार

सीतामढ़ी जिले से इन्हें मिलेगा सम्मान

अशोक कुमार तत्कालीन थानाध्यक्ष पुपरी व वर्तमान थानाध्यक्ष नानपुर, त्रिपुरारी कुमार राय थानाध्यक्ष बोखड़ा थाना, एएसआइ मोसिर अली तकनीकी शाखा, विनय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष सीतामढ़ी, एएसआइ रश्मि कुमारी पुपरी थाना, एएसआइ कविता कुमारी बैरगनिया थाना, अनुराग कुमार भाषर पिकेट प्रभारी सीतामढ़ी, एएसआइ रविकांत कुमार तकनीकी शाखा, सिपाही मुन्ना कुमार और कपिल अहमद तकनीकी शाखा.

शिवहर जिला से इन्हें मिलेगा सम्मान

सुशील कुमार एसडीपीओ शिवहर, रंधीर कुमार सिंह थानाध्यक्ष, शिवहर, विनय प्रसाद थानाध्यक्ष, तरियानी, सुबोध कुमार मेहता थानाध्यक्ष, पिपराही, नरेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष, हिरम्मा, रोहित कुमार थानाध्यक्ष, तरियानी छपरा, प्रेमजीत सिंहथानाध्यक्ष, पुरनहिया, एएसआई उपेंद्र कुमार तरियानी थाना, एएसआई शचि कुमारी पिपराही थाना और सिपाही पियुष कुमार डीआइयू.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel