22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन में प्रसव पीड़ा के बाद महिला को पहुंचाया मधुपुर अनुमंडल अस्पताल, मां और बच्चा सुरक्षित

मधुपुर . पूर्व रेलवे के कर्मचारियों ने ऑपरेशन मातृ शक्ति के तहत ड्यूटी के दौरान संवेदनशीलता व तत्परता का परिचय देते हुए मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया. बुधवार की

मधुपुर . पूर्व रेलवे के कर्मचारियों ने ऑपरेशन मातृ शक्ति के तहत ड्यूटी के दौरान संवेदनशीलता व तत्परता का परिचय देते हुए मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया. बुधवार की रात 20:45 बजे मधुपुर स्टेशन प्रबंधक को सुरक्षा नियंत्रण आसनसोल से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन संख्या 13158 डाउन तिरहुत एक्सप्रेस के कोच एस-टू में यात्रा कर रही एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा के बाद तत्काल मेडिकल सहायता की आवश्यकता है. सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी के संयुक्त प्रयास से सहायक उपनिरीक्षक यू. मंडल, हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार, कांस्टेबल बी. हांसदा, एएसआई डी. चौधरी आदि ने ट्रेन के मधुपुर स्टेशन पहुंचने पर तुरंत सहायता पहुंचायी. मुजफ्फरपुर के कमरहट्टी निवासी यात्री आसिफ जमाल मजहरी मुजफ्फरपुर से कोलकाता की यात्रा कर रहे थे. उन्होंने जानकारी दी कि उनकी बड़ी बहन इशरत फातिमा (उम्र 35 वर्ष) को जसीडीह स्टेशन के बाद यात्रा के दौरान परेशानी हुई और चिकित्सकीय सहायता की जरूरत हुई. स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ व जीआरपी के सहयोग से मां और नवजात को सुरक्षित रूप से मधुपुर स्टेशन पर उतारा गया. वहीं रेलवे अस्पताल मधुपुर की चिकित्सकीय टीम ने तुरंत प्राथमिक चिकित्सा प्रदान किया. प्रारंभिक जांच के बाद मां और शिशु को बेहतर उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर भेजा गया. आरपीएफ जवानों की मदद से विभागीय वाहन के माध्यम से परिवार सहित उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में महिला के भाई ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और अस्पताल में समुचित देखभाल की जा रही है. ॰ऑपरेशन मातृ शक्ति के तहत रेलवे कर्मचारियों की सराहनीय पहल ॰ट्रेन में प्रसव के बाद महिला यात्री को त्वरित सहायता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel