22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय कार्यकर्ताओं ने किया बैठक

चक्की. बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म जयंती पर भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा की तैयारी को लेकर ब्रह्मपुर विधानसभा के चक्की मंडल के चंदा पंचायत स्थित शक्ति केंद्र

चक्की. बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म जयंती पर भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा की तैयारी को लेकर ब्रह्मपुर विधानसभा के चक्की मंडल के चंदा पंचायत स्थित शक्ति केंद्र सरपंच दिनेश तिवारी के हाता में सक्रिय कार्यकर्ता की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने किया. इस दौरान बैठक में मंडल से लेकर जिले के तमाम पदाधिकारीयों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में बैठक में शामिल हुए पार्टी के प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य संतोष ठाकुर, जिला प्रवक्ता श्रीकांत तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगमी विधानसभा के चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने के लिए अपील किया गया. आगमी विधानसभा के होने वाले चुनाव के बारे में वक्ताओं द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि पार्टी को बुथ स्तर पर मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है. कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा गया कि मतदाता के निरंतर संपर्क में रहना है. बैठक में केंद्र सरकार की चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं मंडल अध्यक्ष ने मौके पर कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की मजबूती है. कार्यकर्ताओं के ही सक्रिय योगदान से पार्टी की मजबूती के साथ चुनाव में सफलता पाई जाती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी मजबूती व आत्मसमर्पण के साथ काम करते हुए घर-घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताना एवं समझाना है. शक्ति केंद्र की बैठक में जिला उप कोषाध्यक्ष राजकुमार कुमार, डॉक्टर धर्मराज पांडे, अनीता सिंह, उर्मिला देवी, शिवजी चौबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पांडे, अशोक सिंह, चंदन सिंह, अयोध्या उपाध्याय, ललन पांडे, श्रीभगवान राम, चंदन कुमार शर्मा, सुजीत कुमार चौबे, उमेश यादव, आनंद यादव, विमलेश पांडे, अनिल सिंह, कृष्ण बिहारी तिवारी, पप्पू सिंह, अखिलेश्वर सिंह, विनय पांडे, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel