26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वंदे भारत पहले दिन जंक्शन के प्लेटफॉर्म-7 से आगे के लिए हुई रवाना, दिखा उत्साह

गोरखपुर से पहले दिन तय समय से 28 मिनट पहले पहुंच गयी मुजफ्फरपुर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस का गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच रविवार से

गोरखपुर से पहले दिन तय समय से 28 मिनट पहले पहुंच गयी मुजफ्फरपुर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस का गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच रविवार से नियमित परिचालन शुरू हो गया है. जो यात्रियों के लिए एक नयी और आरामदायक यात्रा का विकल्प लेकर आया है. पहले दिन ही ट्रेन ने अपनी रफ्तार और समय बद्धता से यात्रियों को खासा प्रभावित किया. गाड़ी संख्या- 26502 वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से निर्धारित समय पर चलकर मुजफ्फरपुर में करीब 28 मिनट पहले, सुबह 10:22 बजे ही पहुंच गयी. ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर पहुंचने के साथ ही पटना जाने वाले कुछ यात्रियों ने इसका लाभ उठाया. उत्साहजनक वापसी यात्रा में, गाड़ी संख्या 26501 वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 5 बजे के करीब मुजफ्फरपुर के प्लेटफार्म नंबर 7 पर निर्धारित समय पर पहुंची. बता दें कि 20 जून को उद्घाटन स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र से गोरखपुर तक चली थी.

पहले दिन चेयर कार की सभी सीटें फुल

पहले दिन पाटलीपुत्र से गोरखपुर के लिए चेयर कार की सीटें सुबह से ही पूरी तरह से भर गयी. वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास में भी यात्रियों का रुझान देखने को मिला और शाम तक महज 4 सीटें ही खाली बची थी. सोमवार, 23 जून को भी दोनों तरफ से चेयर कार में लगभग 300 सीटें उपलब्ध थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आने वाले दिनों में भी यात्रियों की अच्छी संख्या रहने की उम्मीद है. इस अत्याधुनिक ट्रेन में कुल 8 कोच हैं, जिनमें 7 चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास का कोच शामिल है.

प्लेटफॉर्म-7 पर शेड नहीं होने से परेशानी

इस नयी सुविधा के साथ कुछ चुनौतियां भी सामने आयी है, वंदे भारत एक्सप्रेस को जिस प्लेटफार्म संख्या- 7 पर लिया जा रहा है, वह हाल ही में नये सिरे से निर्माण हुआ है, लेकिन इस पर शेड की व्यवस्था नहीं है. बीते लगभग चार महीनों से यात्रियों को इस वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर गर्मी और बरसात के मौसम में. यात्रियों को धूप और बारिश से बचने के लिए कोई छत नहीं मिलती है. जिससे उनकी सुविधा पर असर पड़ रहा है. रेलवे प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द से जल्द इस महत्वपूर्ण कमी को दूर करेंगे, ताकि यात्री बिना किसी परेशानी के वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम सेवा का पूरा लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel