गुवा.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गयी. दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक तेज रफ्तार में थी. वायरलेस ढलान के समीप वन विभाग के वॉच टावर के पास दुर्घटना हो गयी. दोनों बाइक पर सवार दो युवक व एक युवती सड़क पर दूर फेंका गये. किरीबुरु थाना प्रभारी रोहित कुमार व पुलिसकर्मी ने घायलों को सेल के किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल पहुंचाया. एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक व युवती ओडिशा के बोलानी बस्ती के निवासी बताये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है