27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें : डीसी

प्रतिनिधि, खूंटी.

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने समाहरणालय सभागार में मंगलवार को शिक्षा विभाग के योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने और मेनू के

प्रतिनिधि, खूंटी.

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने समाहरणालय सभागार में मंगलवार को शिक्षा विभाग के योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने और मेनू के आधार पर विद्यार्थियों को भोजन देने का निर्देश दिया. कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें. उपायुक्त ने समय पर छात्रवृत्ति और पोशाक का वितरण करने करने, छुटे हुए छात्रों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने, शिक्षकों का बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने, ड्रॉप आउट बच्चों की विशेष सूची तैयार करने तथा ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़कर उनका पठन-पाठन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, बीइओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी सहित अन्य उपस्थित थे.

डायलिसिस यूनिट और कुपोषण उपचार केंद्र की स्थापना को लेकर इकरारनामा :

उपायुक्त के अनुमोदन पर स्वास्थ्य विभाग खूंटी व द हंस फाउंडेशन के सहयोग से सदर अस्पताल में डायलिसिस यूनिट, रनिया व अड़की प्रखंड में कुपोषण उपचार केंद्रों की स्थापना की जायेगी. इसके लिए मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में इकरारनामा पर हस्ताक्षर किये गये. इसके तहत लोगों को निःशुल्क सुविधाएं प्रदान की जायेगी. सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने कहा कि डायलिसिस केंद्र क्रोनिक किडनी डिजीज से ग्रसित मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. जहां मरीजों को आजीवन निःशुल्क डायलिसिस सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. कुपोषण उपचार केंद्र में कुपोषित बच्चों को भर्ती कर अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से उनका उपचार किया जायेगा.

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के योजनाओं को किया समीक्षा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel