24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus Update: कोविड-19 के नए लक्षण से जुड़ी आई ये बड़ी खबर, आइए जानें

कोरोना वायरस दुनिया भर में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन की खोज के लिए मेहनत कर रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कई लक्षण सामने आए थे, जैसे खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ को इसरे आम लक्षण के रूप में जाने जाते हैं, वहीं एक नए अध्ययन में पता चला है कि आंखों का गुलाबी दिखना भी इस महामारी का प्राथमिक लक्षण हो सकता है.

टोरंटो : कोरोना वायरस दुनिया भर में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन की खोज के लिए मेहनत कर रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कई लक्षण सामने आए थे, जैसे खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ को इसरे आम लक्षण के रूप में जाने जाते हैं, वहीं एक नए अध्ययन में पता चला है कि आंखों का गुलाबी दिखना भी इस महामारी का प्राथमिक लक्षण हो सकता है.

‘कैनैडियन जर्नल ऑफ ऑप्थलमोलॉजी’ में प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार कंजक्टिवाइटिस (कंजक्टिवा में सूजन और आंखों का गुलाबी होना) तथा केरटोकंक्टिवाइटिस (कॉर्निया तथा कंजक्टिवा में सूजन और आंखों का लाल होना, पानी आना) भी कोविड-19 के प्राथमिक लक्षण हो सकते हैं. अनुसंधानकर्ताओं ने उल्लेख किया कि अल्बर्टा स्थित रॉयल एलेक्जेंड्रा अस्पताल नेत्र रोग संस्थान में 29 वर्षीय एक महिला गंभीर कंजक्टिवाइटिस और सांस में लेने में थोड़ी तकलीफ की शिकायत के साथ पहुंची.

कई दिन के उपचार के बाद उसकी हालत में थोड़ा सा ही सुधार हुआ. उन्होंने कहा कि इस दौरान पता चला कि महिला हाल में एशिया से लौटी थी. इसपर एक रेजिडेंट डॉक्टर ने उसकी कोरोना वायरस संक्रमण जांच कराई जिसमें वह इस विषाणु से संक्रमित पाई गई. कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा के सहायक प्रोफेसर कोर्लोस सोलार्टे ने कहा, ‘‘इस मामले में रोचक बात यह थी कि इसमें मुख्य बीमारी सांस लेने में तकलीफ की नहीं, बल्कि आंख की बीमारी थी.”

कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की रफ्तार भारत में बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में 10,386 कोरोना के मरीज ठीक हुए है. भारत में रिकवरी रेट 53.79 फीसदी है. देश में अब तक 2,04,710 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 13,586 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की बात करें तो एक ओर जहां 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं, वहीं 336 मौतें हुई हैं. नये आंकड़ों के साथ देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,80,532 हो गयी है, जिनमें 1,63,248 सक्रिय मामले हैं. 2,04,711 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 12,573 मौतें शामिल हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel