23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला

Sahir Ludhianvi Birth Anniversary: साहिर के नाम के साथ कई नाम जुड़े लेकिन अमृता का नाम इस हद तक सबकी जुबान पर चढ़ गया कि लोग आज भी उन्हें एक दूसरे के नाम से याद करते हैं. अमृता और साहिर के कई किस्से हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर केवल अमृता द्वारा स्वीकारी गईं हैं.

Sahir Ludhianvi Birth Anniversary: अपूर्वा श्रीवास्तव काशी हिंदू विश्वविद्यालय (हिन्दी विभाग) अगर साहिर आज जिंदा होते तो 104 साल के होते. आज हीं के दिन जन्मे साहिर लुधियानवी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. मुझे यकीन है कि हर व्यक्ति कभी न कभी किसी न किसी रूप में साहिर से जरूर टकराया होगा. साहिर से टकराने का मतलब है उनके गीतों से टकराना, उसे महसूसना, उसके भीतर समा जाना.

हम ग़मज़दा हैं लाए कहाँ से ख़ुशी के गीत?

देंगे वही जो पाएँगे इस ज़िंदगी से हम.

साहिर ने भी वही दिया जो उन्होंने इस जिंदगी से पाया. उनका शुरुआती जीवन मुश्किलों भरा था, उन्होंने अपना बचपन अपनी मां के साथ और उनके सहारे बिताया. उनके पास पिता का साथ नहीं था, बल्कि कड़वी यादें थीं. बचपन के बाद उनकी जवानी ने उनके जीवन में कुछ रंग अवश्य भरे, लेकिन वह भी स्थायी नहीं था. जिंदगी की तमाम मुश्किलों और नाकाम प्रेम कहानियों के बीच कोई साहिर जैसा व्यक्ति ही डटकर खड़ा रह सकता है. सही मायनों में वे एक ऐसे शख्स थे जो “जिंदगी का साथ निभाते रहे और हर गम को धुएं में उड़ाते रहे”

तेरे मिलने की ख़ुशी में कोई नग़्मा छेड़ूँ

या तिरे दर्द-ए-जुदाई का गिला पेश करूँ

साहिर के नाम के साथ कई नाम जुड़े लेकिन अमृता का नाम इस हद तक सबकी जुबान पर चढ़ गया कि लोग आज भी उन्हें एक दूसरे के नाम से याद करते हैं. अमृता और साहिर के कई किस्से हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर केवल अमृता द्वारा स्वीकारी गईं हैं, जूठी सिगरेट पीने का ज़िक्र से लेकर इमरोज की शर्ट पर साहिर लिखने तक, सब कुछ अमृता ने ही कहा है, साहिर ने नहीं. उन्होंने कभी अपनी जुबान से कुछ नहीं कहा बल्कि शब्दों को ही अपना माध्यम बनाया, अपनी शायरी और गीतों में ही वे सब कुछ कहते रहे.

Also Read: झारखंड की युवा कवयित्री डाॅ पार्वती तिर्की को विष्णु खरे युवा कविता सम्मान

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel