23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधु कांकरिया और डॉ माधव हाड़ा ‘बिहारी पुरस्कार’ से सम्मानित, उदयपुर में मिला सम्मान

पुरस्कार स्वरूप दोनों साहित्यकारों को ढाई लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया. यह पुरस्कार मधु कांकरिया को उनके उपन्यास ’हम यहां थे’ एवं डॉ माधव हाड़ा को उनकी आलोचनात्मक कृति ’पचरंग चोला पहर सखी री ’ के लिए दिया गया है.

हिंदी के चर्चित साहित्यकार मधु कांकरिया एवं डॉ माधव हाड़ा को क्रमशः 2021 एवं 2022 का 31वां एवं 32वां बिहारी पुरस्कार दिया गया. यह कार्यक्रम उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के बप्पा रावल सभागार में आयोजित किया गया था.

ढाई लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया

पुरस्कार स्वरूप दोनों साहित्यकारों को ढाई लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया. यह पुरस्कार मधु कांकरिया को उनके उपन्यास ’हम यहां थे’ एवं डॉ माधव हाड़ा को उनकी आलोचनात्मक कृति ’पचरंग चोला पहर सखी री ’ के लिए दिया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो इंद्रवर्धन त्रिवेदी, कुलपति, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने साहित्यकारों को सम्मानित किया.

प्रतिष्ठित है बिहारी पुस्कार

इस अवसर पर केके बिरला फाउंडेशन के निदेशक डॉ सुरेश ऋतुपर्ण ने कहा कि केके बिरला ने शिक्षा, संस्कृति और शिक्षाविदों जैसे क्षेत्रों में काम करने के उद्देश्य से फाउंडेशन की स्थापना की थी. बिहारी पुरस्कार 1991 में फाउंडेशन द्वारा स्थापित तीन साहित्यिक पुरस्कारों में से एक है. महाकवि बिहारी के नाम पर हर वर्ष राजस्थान के हिंदी या राजस्थानी में लिखने वाले लेखकों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है. पुरस्कार का निर्णय एक निर्णायक समिति करती है जिसके अध्यक्ष वर्तमान में हेमंत शेष हैं.

‘पचरंग चोला पहर सखी री’ मीरा पर अनोखी रचना

कार्यक्रम में हेमंत शेष ने रचनाकारों मधु कांकरिया और माधव हाड़ा का परिचय दिया, साथ ही उनकी रचनाओं पर भी प्रकाश डाला. माधव हाड़ा की पुस्तक ‘पचरंग चोला पहर सखी री’ पर प्रकाश डालते उन्होंने कहा कि माधव हाड़ा की यह पुस्तक मीरा पर उपलब्ध आलोचनाओं से अलग है और इसकी आख्या अद्भुत है.

शब्द और संवेदना को बचाये रखना चुनौती

पुरस्कृत लेखिका मधु कांकरिया ने इस समारोह में कहा कि आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती शब्द और संवेदना को बचाये रखना है. उन्होंने अपने पुरस्कृत उपन्यास ‘हम यहां थे’ की रचना प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए झारखंड के आदिवासी जीवन के संघर्षों को उद्घाटित किया. भूमंडलीकरण के दुष्प्रभावों का आदिवासी जीवन पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, उसे भी अपने अनुभवों के माध्यम से साझा किया. स्थानीय उत्पादों और उद्योगों के नष्ट होने के कारण आदिवासी जीवन पर आ रहे पर उन्होंने अपनी चिंता जतायी.

छोटे कस्बे के संघर्ष

फाउंडेशन के वर्ष 2022 के बिहारी पुरस्कार से पुरस्कृत प्रो माधव हाड़ा ने अपनी रचना प्रक्रिया पर कहा कि छोटे कस्बे के अपने संघर्ष हैं. उन्होंने कहा कि मीरा से हम बचपन से ही परिचित हो जाते हैं. कभी किताबों के माध्यम से तो कभी मंदिरों आदि के द्वारा, यही इस पुस्तक का प्रस्थान बिंदु भी है. उन्होंने कहा कि मध्यकालीन संत-भक्तों पर अध्ययन करते समय हमें उस समय की स्थानिक संस्कृति को ध्यान में रखना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति ने मानवीय संवेदनाओं के प्रसार में साहित्य की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने दोनों पुस्तकों में निहित मानवीय मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया.

Also Read: शिरीष खरे को ‘एक देश बारह दुनिया’ के लिए स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel