23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi : ‘भारतीय राजनीति के महानायक : नरेंद्र मोदी’ का लोकार्पण, हृदय नारायण ने कहा- अमृतकाल में साहित्य लेखन की जरूरत

PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके कार्यों पर आधारित पुस्तक भारतीय राजनीति के महानायक नरेंद्र मोदी का लोकार्पण हुआ

PM Modi : उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय मुख्यालय में आयोजित साहित्योदय विकसित भारत @2047 समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सौरभ मालवीय की पुस्तक ‘भारतीय राजनीति के महानायक : नरेंद्र मोदी’ का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विराट व्यक्तित्व से परिचय करवाती है, अपितु मोदी सरकार की जनकल्याण की योजनाओं की उपयोगी जानकारी भी प्रदान करती है.

साहित्य हमारी विरासत

हृदय नारायण दीक्षित अमृतकाल का साहित्य नामक विचार गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे थे. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के पत्र -पत्रिका विभाग के राष्ट्रीय संयोजक डॉ शिव शक्ति ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि साहित्य सम्पदा है. हमारी विरासत है. मानव चेतना पर आधारित है हमारा साहित्य. अमृतकाल में साहित्य लेखन करने की जरूरत है. आने वाले 25 साल हमारा साहित्य का अमृतकाल है. ऐसे में डॉक्टर सौरभ मालवीय की पुस्तक अभिनंदनीय है. विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रकोष्ठ प्रभारी ओमप्रकाश ने कहा कि साहित्य हमें समृद्ध बनाती है. समाज में लोकमंगल की चेतना प्रदान करती है. भारतीय दृष्टि से लेखन आज आवश्यक है. इस अवसर पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है. महामना मदन मोहन मालवीय ने शिक्षा के लिए भारतीय ज्ञान परंपरा पर शिक्षा की आधार शिला रखी. प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि हमारे साहित्यकारों ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. भाजपा उत्तर प्रदेश के मुखपत्र कमल ज्योति के कार्यकारी संपादक राजकुमार ने कहा कि आज जरूरत है राष्ट्रवादी विचारों को लेखन में लाने की. इतिहास का भारतीय दृष्टि से लेखन करने की. इस पुस्तक को दिल्ली के मानसी पब्लिकेशन्स ने प्रकाशित किया है. इस पुस्तक में पीएम नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व के साथ- साथ उनके कृतित्व पर भी प्रकाश डाला गया है.

Narendra Modi Book1 1
Pm modi : ‘भारतीय राजनीति के महानायक : नरेंद्र मोदी’ का लोकार्पण, हृदय नारायण ने कहा- अमृतकाल में साहित्य लेखन की जरूरत 3

राममंदिर के निर्माण में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका सराहनीय

लोकार्पण समारोह में लेखक डॉ सौरभ मालवीय ने कहा है कि उनके व्यक्तित्व की भांति उनके कार्य भी बहुत ही महान हैं. वह भारत की गौरवशाली प्राचीन संस्कृति के संवाहक हैं. उनके कृतित्व में भारतीय संस्कृति के दर्शन होते हैं. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में उनकी भूमिका अत्यंत प्रशंसनीय एवं सराहनीय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही देश की पौराणिक नगरी अयोध्या में भूमि पूजन कर चांदी की ईंट और चांदी के फावड़े से श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ निर्माण की आधारशिला रखी थी. जिस समय वह मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे उस समय देश के करोड़ों लोग अपने घरों में टेलीविजन पर उन्हें देख रहे थे. वे इस स्वर्णिम क्षणों के साक्षी बने थे. यह पुस्तक समकालीन भारत का एक ऐतिहासिक प्रमाण है, जो भविष्य में लोगों को उनके व्यक्तित्व एवं केंद्र सरकार की योजनाओं और नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व से परिचित कराएगी.

Also Read : Hindi Literature 2020 : साहित्य जगत के लिए भारी रहा साल 2020 मंगलेश डबराल, राहत इंदौरी सहित इन दिग्गजों को खोया

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel