23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holika Dahan Aarti: नृसिंह भगवान की आरती के बिना पूरी नहीं होती होलिका दहन की विधि

Holika Dahan Arti 2025: होलिका दहन से पूर्व नृसिंह भगवान की आराधना की जाती है. धार्मिक दृष्टिकोण से यह माना जाता है कि विधिपूर्वक नृसिंह भगवान की पूजा और आरती करने से भक्त को अनजाने भय से छुटकारा मिलता है और सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं. आइए, नृसिंह भगवान की आरती के बारे में जानते हैं.

Holika Dahan Aarti | Shri Narsingh Aarti: नृसिंह भगवान की पूजा- अर्चना का विधान होलिका दहन से पूर्व किया जाता है. इसके पश्चात नृसिंह भगवान का चालीसा और आरती का आयोजन किया जाता है, ऐसा मानना है. जो व्यक्ति पूर्ण विधि- विधान से नृसिंह भगवान की पूजा करता है, उसे अज्ञात भय से छुटकारा मिलता है. आइए, नृसिंह भगवान की आरती के बारे में जानते हैं.

होलिका दहन 2025 पर इस विशेष चालीसा का पाठ करें और पाएं हर संकट से मुक्ति

नरसिंह भगवान की आरती

ओम जय नरसिंह हरे, प्रभु जय नरसिंह हरे.
स्तंभ फाड़ प्रभु प्रकटे, स्तंभ फाड़ प्रभु प्रकटे, जनका ताप हरे॥
ओम जय नरसिंह हरे

तुम हो दिन दयाला, भक्तन हितकारी, प्रभु भक्तन हितकारी.
अद्भुत रूप बनाकर, अद्भुत रूप बनाकर, प्रकटे भय हारी॥
ओम जय नरसिंह हरे

सबके ह्रदय विदारण, दुस्यु जियो मारी, प्रभु दुस्यु जियो मारी.
दास जान आपनायो, दास जान आपनायो, जनपर कृपा करी॥
ओम जय नरसिंह हरे

ब्रह्मा करत आरती, माला पहिनावे, प्रभु माला पहिनावे.
शिवजी जय जय कहकर, पुष्पन बरसावे॥
ओम जय नरसिंह हरे

बुराई पर अच्छाई की जीत, जानें होली पर होलिका दहन का धार्मिक और पौराणिक महत्व

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में होलिका दहन को प्रदोष काल में अत्यंत शुभ माना जाता है. हालांकि, 13 मार्च 2025 को रात 11 बजकर 29 मिनट तक भद्रा का प्रभाव रहेगा. भद्राकाल के दौरान होलिका दहन करना वर्जित है. इसलिए, होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च को रात 11 बजकर 29 मिनट पर भद्रा के समाप्त होने के साथ प्रारंभ होगा. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त मध्य रात्रि 11 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 01 बजकर 04 मिनट तक रहेगा.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel