Gautam Gambhir and Oval Pitch Curator heated exchange: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार से ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इससे दो दिन पहले, मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट को हार की कगार से बचाकर ड्रॉ कराने के बाद भारतीय टीम ने अभ्यास शुरू किया, लेकिन इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तेज बहस हो गई, जिसमें बैटिंग कोच सितांशु कोटक भी शामिल थे. हालांकि टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल उस समय नेट्स पर मौजूद नहीं थे. गंभीर और उनके कोचिंग स्टाफ को विकेट के पास जाने से रोका गया और कहा गया कि वे 2.5 मीटर की दूरी बनाए रखें. इस पर गंभीर भड़क उठे और क्यूरेटर से बोले, “तुम हमें नहीं बताओगे कि क्या करना है.” इस पूरे मामले पर पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया (X) पर इंग्लैंड के दोहरे रवैये को उजागर किया.
यह विवाद मैदान पर सभी के सामने हुआ, लेकिन कोच सितांशु कोटक ने साफ किया कि भारतीय टीम इस पर कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करेगी. आकाश चोपड़ा इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे दोहरा रवैया वाला बताया. उन्होंने 2023 की एशेज सीरीज का हवाला देते हुए वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इसी क्यूरेटर को इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के साथ पिच पर खड़े देखा गया था. आकाश चोपड़ा ने पोस्ट में कहा, “तुम इस पिच को क्यों देख रहे हो भाई? 25 मीटर दूर खड़े रहो. तुम्हारे जूतों में स्पाइक्स हैं या नहीं, हमें फर्क नहीं पड़ता. यही बात ओवल के क्यूरेटर ने गौतम गंभीर और भारतीय टीम से कही, जिससे टीम भड़क गई. गौतम गंभीर गुस्सा हो गए और फिर सुधांशु कोटक ने समझाया कि यह पिच है, उन्होंने रबर स्टड्स पहने हैं और पिच ही देखने आए हैं.
मैच में अभी भी दो दिन बाकी हैं, लेकिन क्यूरेटर ने कहा कि गंभीर बहुत ‘टची’ हैं. मुझे 2023 एशेज टेस्ट और 48 घंटे पहले की वो तस्वीर याद आ गई, जिसमें यही क्यूरेटर ब्रेंडन मैक्कुलम के साथ पिच पर खड़ा था. क्या चल रहा है भाई? अलग लोगों के लिए अलग नियम? अब बताओ, ‘टची’ कौन है और ‘सॉल्टी’ कौन?” इसके बाद गोलमाल है भाई सब गोलमाल है वाला मीम भी लगा दिया. (Aakash Chopra on heated exchange between Gautam Gambhir and Oval Pitch Curator)

Not letting Gautam Gambhir and co near the square at the Oval – Double standards much? 🤔 #Aakashvani #ENGvsIND pic.twitter.com/NALsH3y7Al
— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 29, 2025
खैर, इस मामले पर मिट्टी डालते हुए भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ली फोर्टिस को अलग ले जाकर कुछ समझाते हुए दिखे. वहीं फोर्टिस ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत करेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज अब काफी तीखी होती जा रही है. लॉर्ड्स में यह चरम पर पहुंचा था. पांचवां टेस्ट मैच तो अभी शुरू भी नहीं हुआ है, ऐसे में देखना होगा कि 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया निर्णायक मुकाबले में कैसा रुख अपनाती है.
ये भी पढ़ें:-
स्टोक्स ने की गलती; जडेजा और सुंदर को…, मैनचेस्टर में हैंडशेक विवाद पर नाथन लियोन की प्रतिक्रिया
बुमराह नहीं खेलेंगे ओवल टेस्ट, इस वजह से हुआ फैसला, अंतिम टेस्ट में दोहरे झटके के साथ उतरेगा भारत