AB de Villiers Picks All Time World XI: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अपनी ऑल-टाइम वर्ल्ड इलेवन का खुलासा किया है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में साउथ अफ्रीका चैंपियंस की कप्तानी कर रहे दिग्गज बल्लेबाज ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चुनाव किया है. हालांकि उनकी इस टीम में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी गई है, जो काफी हैरान करता है. विश्व क्रिकेट में इस फॉर्मेट का सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी उनकी बेस्ट इलेवन का हिस्सा नहीं है. रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और जसप्रीत बुमराह जैसे भारतीय सितारे भी शामिल नहीं हैं. इसके अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के किसी भी खिलाड़ी को भी टीम में जगह नहीं मिली.
डिविलियर्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में भारत के सिर्फ दो खिलाड़ियों को शामिल किया है. अपने करीबी दोस्त विराट कोहली और महान विकेटकीपर एमएस धोनी. एबी डिविलियर्स की वर्ल्ड इलेवन में शामिल खिलाड़ियों में ओपनर्स ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन हैं. जबकि नंबर 3 पर रिकी पोंटिंग, मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन. वहीं विकेटकीपर और नंबर 7 पर एमएस धोनी को जगह दी है. गेंदबाजों की लिस्ट में मिशेल जॉनसन, मोहम्मद आसिफ, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न हैं. जबकि 12वें खिलाड़ी के रूप में ग्लेन मैकग्रा डिविलियर्स की ऑल-टाइम वर्ल्ड इलेवन का हिस्सा है.
डिविलियर्स की इस टीम में कोई ऑलराउंडर भी नहीं है, जिससे मुख्य गेंदबाजों की संख्या केवल चार रह गई है. संभवतः विलियमसन, कोहली और स्मिथ पार्ट-टाइम गेंदबाजी विकल्पों के तौर पर देखे गए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा झटका सचिन तेंदुलकर की गैरमौजूदगी से लगा, जिन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में गिना जाता है. इसके साथ ही डिविलियर्स ने जैक कैलिस जैसे महान ऑलराउंडर को भी बाहर रखा, जिन्हें क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माना जाता है.
दिलचस्प बात यह भी रही कि उन्होंने अपनी टीम में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को शामिल किया, जो साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद बैन हो गए थे, हालांकि क्रिकेट के जानकार उन्हें शानदार स्विंग बॉलर मानते हैं. डिविलियर्स की चयन सूची जरूर थोड़ा हैरान करती है.
एबी डिविलियर्स की वर्ल्ड इलेवन: ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, एमएस धोनी, मिशेल जॉनसन, मोहम्मद आसिफ, मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न, 12th मैन: ग्लेन मैकग्रा
ये भी पढ़ें:-
भड़के मोहम्मद सिराज और बेन डकेट में हुई तीखी बहस, चौथे टेस्ट में भी शुरू हो गई तनातनी, वीडियो
तूफानी गेंद पर पंत का स्टंप उड़ा और फिर गड़ गया, आर्चर ने सेलीब्रेशन में ऐसे मारी लात, देखें वीडियो