27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: एबी डिविलियर्स का जवाब नहीं! बाउंड्री से 1 इंच पहले फिसलते हुए पकड़ा स्पाइडरमैन कैच

AB de Villiers Splendid Catch WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में इंडिया चैंपियंस के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए एक अनोखा रिले कैच लपका. उन्होंने बाउंड्री लाइन के पास स्लाइड करते हुए गेंद को हवा में उछाला और सारेल इरवी ने कैच को पूरा किया. यह रोमांचक कैच इंग्लैंड के नॉर्थम्पटन में खेले गए मुकाबले में सबका ध्यान खींचने वाला पल बन गया.

AB de Villiers Splendid Catch WCL 2025: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के मुकाबले में इंडिया चैंपियंस के खिलाफ एक अद्भुत रिले कैच लेकर सबको चौंका दिया. विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के तहत यह मुकाबला इंग्लैंड के नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड में खेला गया. इंडिया चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच मैच में डीविलियर्स ने बड़ी ही फुर्ती से बाउंड्री रोप को छुए बिना स्लाइड करते हुए गेंद को नजदीक खड़े सारेल इरवी की ओर फेंका, जिन्होंने आराम से कैच पूरा कर लिया.

यह घटना भारतीय पारी के नौवें ओवर में घटी, जब लेग स्पिनर इमरान ताहिर गेंदबाजी कर रहे थे और यूसुफ पठान ने वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में जोरदार शॉट खेला. यूसुफ पठान और स्टुअर्ट बिन्नी साझेदारी के जरिए पारी को स्थिर कर रहे थे, लेकिन 8वें ओवर में इमरान ताहिर की गेंद पर पठान ने छक्का लगाने की कोशिश की. वह शॉट ठीक से टाइम नहीं कर पाए और डीप में खड़े एबी डीविलियर्स ने दौड़ते हुए गेंद लपक ली. बाउंड्री के करीब संतुलन खोते ही डीविलियर्स ने गेंद को हवा में उछालकर पास खड़े सारेल इरवी की ओर फेंक दिया, जिन्होंने कैच पूरा कर भारत को 7.1 ओवर में 44 रन पर पांचवां झटका दिया. इसके तुरंत बाद बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा.

बल्ले से भी दिखाया जलवा

इससे पहले डीविलियर्स ने बल्ले से भी कमाल दिखाया. उन्होंने केवल 30 गेंदों में 63 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे. हैशिम अमला और जैक्स रूडोल्फ ने पारी की शुरुआत करते हुए 35 रन की साझेदारी की. अमला ने 24 और रूडोल्फ ने 22 रन बनाए. डीविलियर्स की पारी ने ही दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. जेपी डुमिनी (16), वेन पार्नेल (11) और जे जे स्मट्स (30) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं, जिससे साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने 20 ओवर में 208/6 रन बनाए. भारत की ओर से यूसुफ पठान और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट लिए.

भारतीय पारी पूरी तरह रही फ्लॉप

209 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और टीम 18.2 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 111 रन ही बना सकी. फील्डिंग करते समय चोट के कारण कप्तान युवराज सिंह बल्लेबाजी के लिए नहीं आए, जिससे टीम को और झटका लगा. भारतीय शीर्ष क्रम पूरी तरह फेल रहा, रॉबिन उथप्पा सिर्फ 2 रन, शिखर धवन 1 रन और अंबाती रायुडू खाता भी नहीं खोल पाए. सुरेश रैना ने 16 रन की तेज पारी खेली, लेकिन लंबा नहीं टिक सके. मिडिल ऑर्डर में यूसुफ पठान (5), इरफान पठान (10), और पवन नेगी (0) भी फ्लॉप रहे. स्टुअर्ट बिन्नी ने सबसे ज्यादा नाबाद 37 रन बनाए, लेकिन किसी का साथ नहीं मिल सका. निचले क्रम में पीयूष चावला ने 9 और विनय कुमार ने 13 रन जोड़े. बारिश नहीं रुकने के कारण दक्षिण अफ्रीका को डीएलएस मेथड के तहत 88 रन से विजयी घोषित किया गया. 

इन्हें भी पढ़ें:-

वनडे सीरीज पर भी कब्जा, इंग्लैंड को हराकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इन दो खिलाड़ियों ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड

IND vs ENG: मैनचेस्टर में होगी स्लेजिंग! शुभमन गिल के बहस वाले बयान पर बोले बेन स्कोक्स

IND vs ENG: क्यों जैक क्रॉली के साथ झगड़े थे गिल, खुद किया इस बात का खुलासा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel