27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिषेक शर्मा के तूफान में मुकेश अंबानी का फैन मोमेंट, तालियां बजाकर किया स्वागत, देखें Video

Abhishek Sharma: भारत और इंग्लैड के बीच मुंबई में खेले गए आखिरी मैच में अभिषेक शर्मा ने 53 गेंद पर 135 रन की पारी खेली. इस मौके पर मुकेश अंबानी भी मौजूद थे. उन्होंने शर्मा की पारी पर जमकर ताली बजाई.

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ एक बेहद आक्रामक पारी खेलते हुए उन्हें बुरी तरह से झकझोर दिया. भारतीय सलामी बल्लेबाज ने केवल 17 गेंदों में पचास रन बनाकर भारत को पावरप्ले में 95/1 का स्कोर बनाने में मदद की, जो टी20ई में भारत का अब तक का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर था. इस मील के पत्थर तक पहुंचने के बाद भी वह रुके नहीं और अपनी बल्लेबाजी में मस्ती करते हुए छक्के लगाते रहे. उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 10 शानदार छक्के शामिल थे. अपनी 53 गेंद पर 135 रन की पारी में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुल 13 छक्के जड़े. अभिषेक शर्मा की इस बेहतरीन बल्लेबाजी ने मुकेश अंबानी को भी चौंका दिया और अब उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी शामिल हुए. वह क्रिकेट के बड़े प्रशंसक हैं. जब अभिषेक शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी की, तो कैमरा दर्शकों के साथ-साथ स्टैंड्स में बैठे मुकेश अंबानी पर भी फोकस हुआ. अंबानी ने इस दौरान खड़े होकर शर्मा की सराहना करते हुए तालियां बजाईं. इसके बाद, जब अभिषेक ने अपना शतक पूरा किया, तो मुकेश अंबानी ने फिर से उनका उत्साह बढ़ाते हुए तालियां बजाईं. इस मौके पर इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री और मौजूदा एमपी ऋषि सुनक, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कई बड़े व्यक्ति उपस्थित थे. साथ ही, इस मैच का आनंद लेने के लिए अमिताभ बच्चन और आमिर खान समेत बॉलीवुड के कई प्रमुख कलाकार भी वहां मौजूद थे. देखें मुकेश अंबानी का रिएक्शन-

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय टीम ने अभिषेक के शतक की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना दिए. यह भारत का चौथा सबसे बड़ा टी20 स्कोर है. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह अपने इतिहास में सबसे बड़ी हार ले बैठी. भारत ने इंग्लैंड का सफाया केवल 10.3 ओवर में ही 97 रन के कुल स्कोर पर कर दिया. सूर्यकुमार ने मैच में अभिषेक और शिवम दुबे से गेंदबाजी भी कराई जिन्होंने दो दो विकेट झटके. मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके.

कायम है विश्व चैंपियन सूर्या ब्रिगेड की बादशाहत, इंग्लैंड के खिलाफ जीत में बना दिए गजब के रिकॉर्ड्स

मैच के बाद पुरस्कार समारोह के दौरान कप्तान सूर्या ने अभिषेक और दुबे से गेंदबाजी कराने के बारे में कहा, ‘‘ यह रणनीति नहीं थी लेकिन मैदान पर तुरंत ही फैसला किया क्योंकि मुझे लगा कि वे विकेट ले सकते हैं और उन्होंने ऐसा किया भी. ’’ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक की 135 रन की शतकीय पारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उनकी पारी देखकर देखकर मजा आया. उनका परिवार भी यहां मौजूद है और मुझे यकीन है कि सभी को उनकी पारी देखकर मजा आया होगा. ’’

बांग्लादेश में ड्राइवर ने किया खेल, क्रिकेटर्स के किट बस में किया लॉक, वापस करने से किया मना, जानिए क्या है कारण

‘द अभिषेक शर्मा शो’, 135 रन की विराट पारी में ध्वस्त हो गए दिग्गजों के कीर्तिमान, देखें पूरी लिस्ट

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel