24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ACC U19 Asia Cup 2024: भारतीय U19 क्रिकेट टीम ने जापान को 211 रन से रौंदा, कप्तान अमान ने जमाया शतक

ACC U19 Asia Cup 2024: एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2024 के ग्रुप ए मुकाबले में भारतीय अंडर- 19 क्रिकेट टीम ने जापान पर धमाकेदार जीत दर्ज की है.

ACC U19 Asia Cup 2024: अंडर-19 एशिया कप 2024 के ग्रुप ए के मुकाबले में भारत ने जापान को 211 रन से हराया. टूर्नामेंट में भारत की पहली जीत है. भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. भारत-जापान का मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.

भारत ने 339 रन का बनाया विशाल स्कोर

जापान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 339 रन का विशाल स्कोर बनाया. जिसमें कप्तान मोहम्मद अमान ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली. अमान ने 118 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौके जमाए. अमान के अलावा भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 29 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 23 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन की पारी खेली. केपी कार्तिकेय ने 49 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. आंद्रे सिद्धार्थ सी ने 48 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली.

Also Read: Mohammad Amaan: 16 की उम्र में माता-पिता को खोया, छोटी उम्र में परिवार की जिम्मेदारी, ऐसी है इस क्रिकेटर के संघर्ष की कहानी

भारत के सामने जापान ने टेके घुटने

भारत ने बल्लेबाजी करते हुए पहले 339 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, फिर जापान को 50 ओवर में केवल 128 रन ही बनाने दिया. भारत ने जापान के 8 बल्लेबाजों को आउट किया. भारत की ओर से चेतन शर्मा, हार्दिक राज और केपी कार्तिकेय ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि युधाजित गुहा ने एक विकेट लिए.

जापान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया था फैसला

भारत के खिलाफ मुकाबले में जापान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन जापान का फैसला गलत साबित हुआ. इस फैसले का भारत को फायदा हुआ.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel