24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14,578 दिन और 4671 मैचों के बाद हुआ अजूबा, अमेरिका ने क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड तोड़ दिया

USA breaks India Record: संयुक्त राज्य अमेरिका ने ओमान में खेले गए मैच में इतिहास रच दिया है. उन्होंने ओडीआई क्रिकेट में भारत का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

USA breaks India Record: संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने पुरुषों के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बचाने का नया रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के एक मैच में ओमान को 57 रनों से हरा दिया, जबकि खुद सिर्फ 122 रन ही बना पाए थे. यह मुकाबला अल अमेरात स्टेडियम ओमान में खेला गया. इससे पहले, किसी भी वनडे मैच में सबसे कम स्कोर बचाने का रिकॉर्ड भारत (India) के नाम था. जब 22 मार्च 1985 को रोथमैन फोर-नेशंस कप (Rothmans Four-Nations Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 125 रनों का बचाव करते हुए 38 रनों से जीत दर्ज की थी. USA breaks India’s 40 year old Record.

इस मैच में स्पिन गेंदबाजों का जबरदस्त दबदबा रहा, क्योंकि दोनों टीमों ने कुल 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी स्पिनर थे. ईएसपीएन के अनुसार यह पुरुषों के वनडे इतिहास में पहली बार हुआ (4671 मैचों के बाद) जब किसी भी तेज गेंदबाज ने एक भी गेंद नहीं फेंकी. इस मैच में कुल 19 विकेट गिरे, जो वनडे इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी करता है. इससे पहले 2011 में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच चटगांव में हुए एक मैच में भी स्पिनर्स ने 19 विकेट लिए थे. 

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में ओमान के खिलाफ मुकाबले में अमेरिका की टीम पहली पारी में सिर्फ 122 रन पर सिमट गई. मिलिंद कुमार ने नाबाद 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि आरोन जोन्स और संजय कृष्णमूर्ति ने 16-16 रन जोड़े. ओमान की ओर से शकील अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए.

123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान जतिंदर सिंह सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि उनके सलामी जोड़ीदार भी 5 रन ही जोड़ सके. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हम्माद मिर्जा ने 29 रनों की पारी खेली और दिलचस्प बात यह रही कि वह दोहरे अंक तक पहुंचने वाले ओमान के इकलौते बल्लेबाज रहे. पूरे मैच के दौरान ओमान के बल्लेबाज लगातार दबाव में नजर आए और उनकी टीम महज 65 रन पर ढेर हो गई.

गेंदबाजी में अमेरिका के लिए नोस्थुश केनजिगे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि मिलिंद कुमार ने भी 2 विकेट लिए. इस शानदार जीत के साथ अमेरिका ने 57 रन से मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली. वहीं, इस हार के बावजूद ओमान दूसरे स्थान पर बना हुआ है, जबकि कनाडा, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं.

अमेरिका के गेंदबाज नोस्थुश केनजिगे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 रन देकर 5 विकेट लिए, जिससे ओमान की पूरी टीम मात्र 65 रनों पर 25.3 ओवरों में सिमट गई. यूएसए और ओमान की दोनों टीमों ने मिलाकर केवल 187 रन बनाए और कुल 61 ओवर खेले, जो वनडे इतिहास में दूसरा सबसे कम संयुक्त स्कोर था, जब दोनों टीमें ऑलआउट हुईं. इससे पहले, 2014 में भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 41 ओवर के मैच में केवल 163 रन बने थे. 

अल अमेरात के मैदान पर इस टूर्नामेंट के दौरान स्पिनरों का जबरदस्त प्रभाव देखने को मिला है. खासकर ओमान के मैचों में, जहां उनकी टीम ने अपने सभी 8 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 से कम स्कोर बनाए हैं. इसके अलावा अन्य 4 मैचों में पहली पारी में 240 से ज्यादा रन बने हैं. इससे पहले अल अमेरात में हुए एक अन्य मैच में ओमान ने नामीबिया के खिलाफ 96 रनों का पीछा करते हुए 8 विकेट गंवा दिए थे और उस मैच में केवल एक तेज गेंदबाज ने एक ओवर फेंका था. अब तक खेले गए 4 वनडे मैचों में, जहां स्पिनर्स ने 17 या उससे ज्यादा विकेट लिए, उनमें से तीन अल अमेरात में खेले गए हैं. 

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड, बोहनी भी नहीं कर पाया है पाक

Champions Trophy 2025: कोहली और बाबर की तुलना पर भड़का यह पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, कहा- बेवकूफ लोग…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel