Mohammad Rizwan: बाबर आजम और नसीम शाह के बाद अब पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी फैसलाबाद में चल रही राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप नहीं खेलने का फैसला लिया है. हालांकि रिजवान को रविवार को पेशावर में एक क्लब क्रिकेट मैच खेलते देखा गया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. क्लब क्रिकेट मैच में खेलते हुए रिजवान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर कुछ पोस्ट में दावा किया गया कि उन्होंने खेल में नाबाद शतक बनाया. पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान मोहम्मद रिजवान रविवार को सुर्खियों में आ गए, जब उन्होंने 27 मार्च तक चलने वाले राष्ट्रीय टी-20 कप में भाग लेने के बजाय क्लब क्रिकेट खेलने का फैसला किया.
रिजवान का यह फैसला हाल ही में संपन्न आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आया है. जहां पिछली बार की चैंपियन एक भी मैच जीतने में विफल रही और ग्रुप ए में केवल एक अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर रही. टूर्नामेंट के बाद रिजवान उमराह के लिए यात्रा पर चले गए और अपने गृहनगर लौटने पर, उन्होंने 18 टीमों के राष्ट्रीय टी20 कप में प्रतिस्पर्धा करने के बजाय क्लब क्रिकेट खेलना चुना.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार हाल ही में मक्का से उमरा करके लौटे रिजवान तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड जाने से पहले आराम करना चाहते हैं. रिजवान, बाबर और नसीम को न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये टीम में जगह नहीं मिली है. कहा जा रहा है कि बाबर भी इस समय उमरा के लिये मक्का में हैं.
रिजवान और बाबर आजम को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए नजरअंदाज किया गया था. पाकिस्तान के लिए सीरीज की शुरुआत खराब रही और उसे पहले मैच में नौ विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस टूर्नामेंट में पीसीबी ने सलमान अली आगा को कप्तान नियुक्त किया है. लेकिन उनका कप्तानी डेब्यू भी निराशाजनक रहा.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान का शीर्ष क्रम ध्वस्त हो गया और टीम सिर्फ 91 रन ही बना सकी. एक रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद उनकी पारी बिखर गई. इसके बाद न्यूजीलैंड ने मामूली लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए 59 गेंदें शेष रहते नौ विकेट से जीत हासिल की और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए इस प्रारूप में अपनी सबसे खराब हार का सामना करना पड़ा.
टी-20 श्रृंखला में पाकिस्तान की चुनौतीपूर्ण शुरुआत के बीच, राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के बजाय क्लब क्रिकेट खेलने के रिजवान के फैसले ने लोगों को हैरान कर दिया है. हालांकि रिजवान न्यूजीलैंड सीरीज के दूसरे हिस्से में जब वनडे सीरीज खेली जाएगी, तब वे एकबार फिर अपनी टीम की कमान संभालेंगे.
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली या रजत पाटीदार नहीं, आरसीबी के इस खिलाड़ी ने जड़ा सबसे लंबा छक्का, मैदान के बाहर गिरी गेंद, Video
इसे भी पढ़ें: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाया तहलका, चौके-छक्के में डील कर दहलाया सारा मैदान, Video
इसे भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस में हुआ बड़ा फेरबदल, इनके पास पहुंची फ्रेंचाइजी की कमान