23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीम इंडिया के चीफ कोच का पद छोड़ने के बाद Rahul Dravid आईपीएल के इस फ्रेंचाइजी के संपर्क में

Rahul Dravid ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के चीफ कोच का पद छोड़ दिया. उनका कार्यकाल समाप्त हो गया. अब सभी के मन में एक ही सवाल है कि द्रविड़ आगे क्या करेंगे. आईपीएल के कई फ्रेंचाइजी द्रविड़ को अपनी टीम में कोच या मेंटोर के रूप में शामिल करना चाहते हैं.

Rahul Dravid: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने का श्रेय जितना खिलाड़ियों को जाता है, उतना ही टीम के तत्कालीन चीफ कोच राहुल द्रविड़ को भी जाता है. यह भारत के कोच के रूप में द्रविड़ का आखिरी असाइनमेंट था. गौतम गंभीर का नाम नये चीफ कोच के लिए लगभग तय है. गंभीर इस आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स से मेंटोर के रूप में जुड़े हैं. टीम इंडिया का कोच बनने के बाद उन्हें आईपीएल की नौकरी छोड़नी होगी. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि केकेआर राहुल द्रविड़ को अपनी टीम का अगला मेंटोर बना सकता है. इसके लिए फ्रेंचाइजी द्रविड़ के संपर्क में है.

शाहरुख खान ने गंभीर को दिया था 10 साल का ऑफर

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान ने गंभीर को 10 साल के लिए टीम के मेंटोर के रूप में रहने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन बीसीसीआई के ऑफर को गंभीर बना नहीं कर पाए. गंभीर के जाने से केकेआर में एक बड़ा खालीपन देखने को मिलेगा. गंभीर के मेंटोर रहते ही केकेआर ने 2024 का आईपीएल खिताब जीता, जो बड़ी उपलब्धि है. अब इस फ्रेंचाइजी की नजरें राहुल द्रविड़ पर हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है. द्रविड़ के कार्यकाल में भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का उपविजेता भी रहा है.

T20 World Cup जीतने वाले क्रिकेटर्स को महाराष्ट्र सरकार ने किया सम्मानित तो भड़के शटलर चिराग शेट्टी

सुनील गावस्कर ने की Rahul Dravid को भारत रत्न देने की मांग, टीम को दूसरी बार जिताया T20 वर्ल्ड कप

कई फ्रेंचाइजी की नजरें द्रविड़ पर

न्यूज 18 बांग्ला की एक रिपोर्ट के अनुसार कई आईपीएल फ्रैंचाइजी 2025 सीजन से पहले द्रविड़ को कोच या मेंटर के रूप में नियुक्त करना चाहते हैं. केकेआर भी उसमें शामिल है, हालांकि अब तक कोई ठोस चर्चा नहीं हुई है. टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता. इस जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए द्रविड़ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब वह बेरोजगार हो गए हैं, क्यों उनके लिए किसी प्रकार का जॉब है. द्रविड़ जैसी प्रतिभा को कौन सी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना नहीं चाहेगी.

व्यक्तिगत कारणों से द्रविड़ ने छोड़ा पद

बीसीसीआई चाहता था कि द्रविड़ का चीफ कोच के रूप में कार्यकाल बढ़ाया जाए, लेकिन द्रविड़ इसके लिए तैयार नहीं हुए. उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए कुछ ब्रेक की जरूरत महसूस की. वह टीम के साथ लंबी यात्राओं के दौरान अपने परिवार से दूर रहते थे. इंडियन प्रीमियर लीग अलग है. इस टी20 लीग में द्रविड़ को साल में केवल 2-3 महीने ही फ्रैंचाइजी के साथ रहना होता है. ऐसे में वह किसी फ्रेंचाइजी का दामन थाम सकते हैं. द्रविड़ इससे पहले भी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रह चुके हैं. वह भारत के चीफ कोच बनने से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख के तौर पर भी काम कर चुके हैं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel