23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉर्ड्स का ऑनर्स बोर्ड निहारते रहे वैभव सूर्यवंशी, सचिन के पोर्ट्रेट पर रुके, बर्थडे बॉय कैप्टन म्हात्रे बोले- अब हम यहां…

Indian U19 Team visits Lord's Ground: इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय अंडर-19 टीम ने बीसीसीआई की खास व्यवस्था के तहत लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का दौरा किया. बीसीसीआई ने इस ऐतिहासिक दिन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसमें जूनियर टीम के स्टार वैभव सूर्यवंशी ऑनर्स बोर्ड और सचिन तेंदुलकर के पोर्ट्रेट को निहारते नजर आए, इसी दौरान टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे का जन्मदिन भी मनाया गया.

Indian U19 Team visits Lord’s Ground: भारतीय अंडर 19 टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. यूथ मुकाबलों में टीम इंडिया के जूनियर सितारे धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में बीसीसीआई द्वारा आयोजित एक विशेष यात्रा के तहत पूरी भारतीय अंडर-19 टीम को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ले जाया गया. इसी दौरान उन्होंने शुभमन गिल के दोहरे शतक का दीदार किया. उसके बाद पूरी टीम को लॉर्ड्स के एतिहासिक स्टेडियम में घुमाया गया. इस खास दिन की एक झलक बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की और कैप्शन में लिखा, “यादगार पल बनाते हुए. देखिए भारत U-19 टीम का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में दिन कैसा रहा.”

2 मिनट 31 सेकंड के इस वीडियो क्लिप में खिलाड़ी लॉर्ड्स के प्रसिद्ध लॉन्ग रूम से गुजरते नजर आए, फिर बालकनी पर खड़े होकर ऐतिहासिक मैदान को निहारा. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का ध्यान लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर टिका रहा, जहां जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल का नाम दर्ज था. बुमराह ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट में पांच विकेट झटके थे, जबकि राहुल ने शतक लगाया था, हालांकि भारत वह मैच हार गया था. 

इसके बाद वैभव को सचिन तेंदुलकर की विशाल पेंटिंग को निहारते देखा गया, जिसे तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले एमसीसी म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया था. यह पेंटिंग कलाकार स्टुअर्ट पियर्सन राइट ने 18 साल पहले सचिन के घर पर ली गई तस्वीर के आधार पर बनाई है. यह पेंटिंग इस साल के अंत तक एमसीसी म्यूज़ियम में रहेगी, जिसके बाद इसे पवेलियन में स्थानांतरित किया जाएगा. 

इस वीडियो के होस्ट इस टीम के कैप्टन आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) बने. इस दौरान उनका जन्मदिन भी मनाया गया. केक काटकर उन्होंने अपने कोच ऋषिकेश कानिटकर को खिलाया. उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स में मेरा बर्थडे मना, ये सपने से कम नहीं है. हालांकि इस वीडियो का सारा ध्यान भविष्य के खिलाड़ियों को लॉर्ड्स के दर्शन कराने और उनमें जोश भरने पर ही रहा. कप्तान आयुष ने अपनी फीलिंग्स को बयान करते हुए कहा कि यहां आकर बहुत खुशी मिल रही है. अब हमें लग रहा है कि कब हम भी आकर यहां खेलें. 

वहीं इस दौरे पर वैभव सूर्यवंशी छाए हुए हैं. इंग्लैंड दौरे के दौरान शानदार करते हुए वनडे सीरीज में उन्होंने पांच पारियों में 71 की औसत से कुल 355 रन बनाए और भारत ने यह सीरीज 3-2 से जीती. इसके बाद पहले यूथ टेस्ट मैच में उन्होंने दूसरी पारी में अहम अर्धशतक लगाकर भारत को ड्रॉ दिलाने में मदद की. अब दनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम यूथ टेस्ट रविवार, 20 जुलाई को चेल्म्सफोर्ड में शुरू होगा.

बैग फेंक दिया गया, पांच दिन बाथरूम में बिताए, ब्रायन लारा ने सुनाया विव रिचर्ड्स से पहली मुलाकात का किस्सा

कोच बनने की दौड़ में ऋद्धिमान साहा, इस टीम में तराशेंगे प्रतिभाएं, दिल्ली रणजी टीम के लिए इन दो के बीच कड़ी टक्कर

‘आज दुग्गल जी बहरे हैं’, जसप्रीत बुमराह ने किसका उड़ाया मजाक, प्रैक्टिस सेशन की हंसी ठिठोली और बजा हनुमान चालीसा 

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel