Indian U19 Team visits Lord’s Ground: भारतीय अंडर 19 टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. यूथ मुकाबलों में टीम इंडिया के जूनियर सितारे धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में बीसीसीआई द्वारा आयोजित एक विशेष यात्रा के तहत पूरी भारतीय अंडर-19 टीम को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ले जाया गया. इसी दौरान उन्होंने शुभमन गिल के दोहरे शतक का दीदार किया. उसके बाद पूरी टीम को लॉर्ड्स के एतिहासिक स्टेडियम में घुमाया गया. इस खास दिन की एक झलक बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की और कैप्शन में लिखा, “यादगार पल बनाते हुए. देखिए भारत U-19 टीम का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में दिन कैसा रहा.”
2 मिनट 31 सेकंड के इस वीडियो क्लिप में खिलाड़ी लॉर्ड्स के प्रसिद्ध लॉन्ग रूम से गुजरते नजर आए, फिर बालकनी पर खड़े होकर ऐतिहासिक मैदान को निहारा. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का ध्यान लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर टिका रहा, जहां जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल का नाम दर्ज था. बुमराह ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट में पांच विकेट झटके थे, जबकि राहुल ने शतक लगाया था, हालांकि भारत वह मैच हार गया था.
इसके बाद वैभव को सचिन तेंदुलकर की विशाल पेंटिंग को निहारते देखा गया, जिसे तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले एमसीसी म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया था. यह पेंटिंग कलाकार स्टुअर्ट पियर्सन राइट ने 18 साल पहले सचिन के घर पर ली गई तस्वीर के आधार पर बनाई है. यह पेंटिंग इस साल के अंत तक एमसीसी म्यूज़ियम में रहेगी, जिसके बाद इसे पवेलियन में स्थानांतरित किया जाएगा.
Creating unforgettable memories 🏟️
— BCCI (@BCCI) July 17, 2025
Here's how India U19's day out at the Lord's Cricket Ground looked like ✨
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #ENGvINDhttps://t.co/dfppdfHDkL
इस वीडियो के होस्ट इस टीम के कैप्टन आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) बने. इस दौरान उनका जन्मदिन भी मनाया गया. केक काटकर उन्होंने अपने कोच ऋषिकेश कानिटकर को खिलाया. उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स में मेरा बर्थडे मना, ये सपने से कम नहीं है. हालांकि इस वीडियो का सारा ध्यान भविष्य के खिलाड़ियों को लॉर्ड्स के दर्शन कराने और उनमें जोश भरने पर ही रहा. कप्तान आयुष ने अपनी फीलिंग्स को बयान करते हुए कहा कि यहां आकर बहुत खुशी मिल रही है. अब हमें लग रहा है कि कब हम भी आकर यहां खेलें.
वहीं इस दौरे पर वैभव सूर्यवंशी छाए हुए हैं. इंग्लैंड दौरे के दौरान शानदार करते हुए वनडे सीरीज में उन्होंने पांच पारियों में 71 की औसत से कुल 355 रन बनाए और भारत ने यह सीरीज 3-2 से जीती. इसके बाद पहले यूथ टेस्ट मैच में उन्होंने दूसरी पारी में अहम अर्धशतक लगाकर भारत को ड्रॉ दिलाने में मदद की. अब दनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम यूथ टेस्ट रविवार, 20 जुलाई को चेल्म्सफोर्ड में शुरू होगा.