Ajinkya Rahane on Test Cricket Comeback: पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे अब चयनकर्ताओं की योजना का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन यह 37 वर्षीय खिलाड़ी अगले महीने से शुरू होने वाले एक और घरेलू सत्र में एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में खेलने की उम्मीद के साथ उतरेंगे. रहाणे ने 85 टेस्ट मैच में 12 शतकों के साथ 5077 रन बनाए हैं. वह आखिरी बार 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान भारत के लिए खेले थे. लेकिन इसके बाद से अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने उन्हें और एक अन्य दिग्गज चेतेश्वर पुजारा को नजरअंदाज करते हुए भविष्य की ओर देखना पसंद किया.
रहाणे ने ‘स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट’ पर नासिर हुसैन से कहा, ‘‘यहां आकर अच्छा लग रहा है. मैं अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बहुत उत्सुक हूं और इस समय मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां कुछ दिनों के लिए ही हूं. लेकिन मैं ट्रेनिंग के कपड़े साथ लाया हूं ताकि मैं खुद को फिट रख सकूं. हमारा घरेलू सत्र शुरू हो रहा है इसलिए तैयारी अभी शुरू हुई है.’’ घरेलू क्रिकेट में रहाणे से एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करने की उम्मीद है.
"I still want to play Test cricket!" 👀
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 12, 2025
Ajinkya Rahane joins Athers & Nas at Lord's… and the 37-year-old still has a desire to play in white for India 💙 pic.twitter.com/gZGZr32chl
शानदार है अजिंक्य रहाणे का करियर
रहाणे ने आखिरी बार भारत की ओर से जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में टेस्ट मैच खेला था. 37 वर्षीय रहाणे भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 85 मैचों में 5,077 रन बनाए हैं जिसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उन्होंने 90 मैचों में 2,962 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 20 मैचों में 375 रन बनाए हैं. रहाणे का करियर भारतीय क्रिकेट में अनुशासन, धैर्य और संकल्प की मिसाल के रूप में देखा जाता है.
सेलेक्टर्स ने फोन तक नहीं उठाया
भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने चयन को लेकर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. रहाणे ने बताया कि उन्होंने चयनकर्ताओं से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा कि उनके हाथ में सिर्फ इतना है कि वह खेलते रहें. उन्हें टेस्ट क्रिकेट से बेहद लगाव है और लाल गेंद से खेलना उन्हें बेहद पसंद है. उनके लिए यह सिर्फ एक प्रारूप नहीं बल्कि जुनून है.
रहाणे ने भारत के लिए छह टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और उनकी अगुवाई में टीम को चार मुकाबलों में जीत मिली है. खास तौर पर साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहाणे की कप्तानी में भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से जीती थी, जो उनके करियर की सबसे यादगार उपलब्धियों में से एक मानी जाती है.
गिल की कप्तानी पर प्रतिक्रिया
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी पर प्रतिक्रिया देते हुए रहाणे ने कहा कि हर कप्तान की अपनी अलग सोच और शैली होती है. जब वह खुद कप्तान बने थे, तब उन्होंने हमेशा अपने स्वभाव और फैसलों पर भरोसा किया. उनके लिए जरूरी था कि वह अपने चरित्र के प्रति सच्चे रहें और जो उन्हें सहज रूप से सही लगे, उसी का समर्थन करें.
‘हिम्मत दिखाओ’, टाइम पास वाला ड्रामा करने पर शुभमन गिल का रौद्र रूप आया सामने, देखें वीडियो
Video: लॉर्ड्स में गिल को आया गुस्सा, इंग्लिश खिलाड़ी के ऊपर इस बात पर भड़की पूरी टीम इंडिया
शतक जड़ते ही केएल राहुल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने