Ajinkya Rahane on Team India for IND vs ENG: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शुरुआती तीन मुकाबलों के बाद भारत 1-2 से पीछे है और मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कई चर्चाएं तेज हो गई हैं. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 22 रनों से भले ही नजदीकी हार मिली और भारत जीत के करीब पहुंचा हो, लेकिन अब टीम में कुछ अहम बदलावों की जरूरत महसूस की जा रही है. टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल से प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव करने की अपील की है. उन्होंने एक और मुख्य गेंदबाज को टीम में शामिल करने का सुझाव दिया है.
अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में रहाणे ने कहा कि भारत तभी इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज जीत सकता है जब वह हर मैच में 20 विकेट निकाल सके. उनका सुझाव है कि चूंकि भारतीय बल्लेबाजी पहले से ही मजबूत है, इसलिए टीम को अब एक और गेंदबाज जोड़ने पर ध्यान देना चाहिए. भारत ने अपनी टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार कर दी है. रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया था. लेकिन रहाणे का मानना है कि केवल ऑलराउंडरों पर निर्भर रहना सही नहीं है और भारत को टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेने की रणनीति बनानी होगी. (Ajinkya Rahane Suggestion for Team India Playing XI for 4th Test)
रहाणे ने कहा, “मुझे लगता है भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने का एक अच्छा मौका गंवा दिया. आगे बढ़ते हुए, मेरा मानना है कि भारत को एक अतिरिक्त गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए, क्योंकि आप कोई भी टेस्ट मैच या टेस्ट सीरीज तभी जीतते हैं जब आप 20 विकेट निकाल सकें. इस समय भारतीय बल्लेबाजी क्रम अच्छा कर रहा है, तो सवाल यह है कि आपको एक अतिरिक्त बल्लेबाज चाहिए या एक और गेंदबाज?”
कौन सा विकेट था टर्निंग पॉइंट?
पूर्व भारतीय कप्तान रहाणे ने यह भी कहा कि तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में करुण नायर का एलबीडब्ल्यू आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. उन्होंने इंग्लैंड की गेंदबाजी और दूसरी पारी में उनके द्वारा दिखाए गए जज्बे की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “उस समय भारत अच्छी स्थिति में था, स्कोर 40 के आसपास था और एक विकेट गिरा था. लेकिन करुण नायर का एलबीडब्ल्यू आउट होना भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए गेम चेंजर साबित हुआ. इसके बाद इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी की. उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की, फील्डिंग में जोश दिखाया और जिस तरह का कैरेक्टर उन्होंने मैदान पर दिखाया वह काबिल-ए-तारीफ था.”
इंग्लैंड की फील्डिंग और स्टोक्स की तारीफ
रहाणे ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की मैदान पर दिखाई गई ऊर्जा और गेम अवेयरनेस की भी जमकर सराहना की, खासकर जब उन्होंने लंच से ठीक पहले ऋषभ पंत को रन आउट किया. रहाणे ने कहा, “आखिरी दो-तीन गेंदों में फील्डर अकसर रिलैक्स हो जाता है. लेकिन स्टोक्स की गेंद की ओर प्रतिबद्धता, उनका जोश और वह रन आउट. यहीं से मुझे लगा कि इंग्लैंड मैच में वापस आ गया.”
अब वापसी को बेताब है टीम इंडिया
तीसरे टेस्ट में हार के बाद अब भारत की नजर मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट पर टिकी है, जहां टीम किसी भी हाल में सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव होते हैं. चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होगा.
‘हम लकी हैं कि वो हमारे…’, मोहम्मद सिराज ने इस खिलाड़ी को बताया अनमोल, कोच गंभीर ने भी जताई सहमति