Indian Test Squad England Series Update on Jasprit Bumrah: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद, बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शनिवार को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर अपडेट दिया. तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड की धरती पर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. उनके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर टीम में शामिल अन्य तेज गेंदबाज हैं. हालांकि बुमराह के सभी पांचों टेस्ट मैच खेलने को लेकर संशय है.
बुमराह की उपलब्धता पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वह सभी पांच टेस्ट खेल पाएंगे, ऐसा फिजियो और डॉक्टरों ने हमें बताया है. वे तय करेंगे कि वह 3-4 टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं. अगर वह 3-4 टेस्ट के लिए भी उपलब्ध होते हैं तो हमें कुछ टेस्ट जितवा सकते हैं. हमें खुशी है कि वह टीम का हिस्सा हैं.”
भारत की टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे. यह बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाएगी. भारतीय टीम जून से अगस्त 2025 के बीच इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां यह सीरीज 2025-2027 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी.
टेस्ट सीरीज के मुकाबले हेडिंग्ले (लीड्स), एजबेस्टन (बर्मिंघम), लॉर्ड्स (लंदन), ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) और ओवल (लंदन) में खेले जाएंगे. यह भारत की पहली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज होगी जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम मैदान पर उतरेगी.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
गिल, विराट या धोनी नहीं, जोस बटलर ने इसे बताया अपना फेवरेट इंडियन कैप्टन
सम्मान की लड़ाई में KKR के सामने SRH की चुनौती, टीमों के आखिरी IPL 2025 मैच की कैसी होगी तैयारी