27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड दौरे पर बुमराह नहीं खेलेंगे सभी पांचों मैच! अजीत अगरकर ने बताया कारण

Indian Test Squad England Series Update on Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे, लेकिन उनके सभी पांच टेस्ट खेलने पर संशय है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि बुमराह की उपलब्धता फिजियो और डॉक्टरों की सलाह पर 3-4 मैचों तक सीमित हो सकती है.

Indian Test Squad England Series Update on Jasprit Bumrah: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद, बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शनिवार को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर अपडेट दिया. तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड की धरती पर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. उनके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर टीम में शामिल अन्य तेज गेंदबाज हैं. हालांकि बुमराह के सभी पांचों टेस्ट मैच खेलने को लेकर संशय है. 

बुमराह की उपलब्धता पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वह सभी पांच टेस्ट खेल पाएंगे, ऐसा फिजियो और डॉक्टरों ने हमें बताया है. वे तय करेंगे कि वह 3-4 टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं. अगर वह 3-4 टेस्ट के लिए भी उपलब्ध होते हैं तो हमें कुछ टेस्ट जितवा सकते हैं. हमें खुशी है कि वह टीम का हिस्सा हैं.”

भारत की टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे. यह बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाएगी. भारतीय टीम जून से अगस्त 2025 के बीच इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां यह सीरीज 2025-2027 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी.

टेस्ट सीरीज के मुकाबले हेडिंग्ले (लीड्स), एजबेस्टन (बर्मिंघम), लॉर्ड्स (लंदन), ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) और ओवल (लंदन) में खेले जाएंगे. यह भारत की पहली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज होगी जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम मैदान पर उतरेगी.

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

भारतीय टेस्ट टीम में 4 नए चेहरे, इन 6 खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका, इंग्लैंड दौरे में हुए फेरबदल का पूरा हिसाब

गिल, विराट या धोनी नहीं, जोस बटलर ने इसे बताया अपना फेवरेट इंडियन कैप्टन

सम्मान की लड़ाई में KKR के सामने SRH की चुनौती, टीमों के आखिरी IPL 2025 मैच की कैसी होगी तैयारी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel