24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘जब मैं अस्पताल में थी तब…’, आकाश दीप की बहन ने बताई वो बात, जिस पर आंखें हों जाएंगी नम

Akash Deep Sister Message ahead of IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में आकाश दीप अपनी गेंदबाजी से छा गए. उन्होंने पूरे मैच में 10 विकेट लेकर इंग्लिश खेमे में खलबली मचा दी. मैच के बाद उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस अपनी बहन को डेडीकेट की. अब तीसरे मैच से पहले उनकी ज्योति ने आकशदीप की खासियतों पर बात करते हुए तीसरे टेस्ट के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं.

Akash Deep Sister Jyoti shares emotional story: भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप के परिवार के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उनकी मां को उम्मीद है कि उनका बेटा मैच में फिर से 10 विकेट लेगा. आकाश दीप के परिवार के सदस्यों ने सोमवार को उनकी प्रशंसा की और यह भी उम्मीद जताई कि वह एक बार फिर अपना शानदार प्रदर्शन दोहराएंगे. आकाशदीप ने IND vs ENG एजबेस्टन टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल 10 विकेट लिये. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत 336 रनों की विशाल जीत के साथ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में एक-एक की बराबरी करने में सफल रहा.

घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले तेज गेंदबाज आकाश ने अपने प्रदर्शन को कैंसर से जूझ रही अपनी बहन अखंड ज्योति सिंह को समर्पित किया था. अखंड ज्योति ने कहा, ‘‘आकाश ने अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मुझे समर्पित की है. मुझे बहुत गर्व और खुशी हो रही है. उसने वाकई पूरे देश को गौरवान्वित किया है. वह सभी भाई-बहनों में सबसे छोटा है लेकिन तब भी वह मेरा ख्याल रखता है. जब मैं लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज करा रही थी और वह (आकाश दीप) यहां था, तो वह मुझे देखने के लिए रोजाना अस्पताल आता था.”

छुपकर क्रिकेट खेलते थे आकाश दीप

उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक जीत के बाद आकाश ने उन्हें फोन किया था. लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले अपने भाई को भेजे संदेश में अखंड ज्योति सिंह ने कहा, “ऐसे ही प्रदर्शन करते रहो.” मूल रूप से बिहार के सासाराम के रहने वाले आकाश दीप की मां लडुमा देवी ने कहा कि आकाश ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि उनके पति शिक्षक थे और वह आकाश को क्रिकेट न खेलने के लिए कहते थे लेकिन आकाश सबसे छुपाकर क्रिकेट खेलता था. अपने बेटे को शुभकामनाएं देते हुए लडुमा देवी ने कहा, “ऐसे ही 10 विकेट लेते रहो.”  

आकाश दीप के जीजा नितेश कुमार सिंह ने कहा, “आकाश दीप मेरे बहुत करीब है और वह मुझसे लगभग हर बात साझा करता था. वह पढ़ाई में होशियार था. उसका झुकाव क्रिकेट की ओर था और वह इसके प्रति समर्पित था. वह जहां भी खेलता हर जगह बहुत अच्छा प्रदर्शन करता. उसके प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन टीम इंडिया में हुआ.” सिंह ने यह भी उम्मीद जताई कि आकाशदीप लॉर्ड्स में होने वाले आगामी टेस्ट मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

बुमराह की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन किया

आकाशदीप ने ‘जियो हॉटस्टार’ पर चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए अपने इस यादगार प्रदर्शन को अपनी कैंसर पीड़ित बहन को समर्पित किया था. भावुक आकाश दीप ने कहा था, ‘‘जब भी मेरे हाथ में गेंद होती, तो मेरे दिमाग में उसकी (बहन अखंड ज्योति सिंह) तस्वीर आती. वह पिछले दो महीनों से कैंसर से जूझ रही है. वह मेरे प्रदर्शन से बहुत खुश होगी और इससे उसके चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी.” भारत की स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की जोड़ीदार के रूप में उतरे आकाशदीप ने पूरे मैच में कुल 10 विकेट लिए और इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया.

Jasprit Bumrah vs Joe Root में किसका पलड़ा है भारी, लॉर्ड्स में कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानें

शुभमन गिल के ‘फेवरेट पत्रकार’ की आई टिप्पणी, कप्तान ने एजबेस्टन जीत के बाद किया था ट्रोल

टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने गिल एंड कंपनी को दी बड़ी चेतावनी, लॉर्ड्स की पिच से जुड़ा है मामला

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel