27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Andre Russell: मैदान पर अब नहीं दिखेगा रसेल पॉवर, आखिरी मैच मेंं लगाए तूफानी छक्के

Andre Russell: आद्रे रसेल ने इंंटरनेशनल क्रिकट से अव विदा ले ली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेला. इस मैच से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने रसेल के संन्यास पर एक भावुक पोस्ट लिखा, "शुक्रिया, ड्रे रस! आपने 15 वर्षों तक वेस्टइंडीज के लिए पूरे दिल, जुनून और गर्व से खेला। मैदान के अंदर और बाहर आपकी ताकत और प्रतिबद्धता ने कई दिल जीते. वेस्टइंडीज आपको सलाम करता है.”

Andre Russell: वेस्टइंडीज क्रिकेट के सबसे विस्फोटक और ताकतवर ऑलराउंडर्स में से एक, आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 37 वर्षीय रसेल ने अपने करियर के अंतिम दो अंतरराष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों के रूप में खेले, जो उनके होम ग्राउंड सबीना पार्क, जमैका में हुए. हालांकि, इन मुकाबलों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उनके बल्ले से निकले दमदार शॉट्स एक बार फिर यादगार बन गए.

Andre Russell का आखिरी मैच

कैरेबियन खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को विदा कह दिया है. उन्होंने अपने आखिरी मैच में 15 बॉल खेली. इस दौरान एक आखिरी बार मैच में रसेल पॉवर देखने को मिली. इस मैच में आद्रे रसेल के बल्ले से 36 रन आए जिसमें दो चौके और 4 तूफानी छक्के शामिल थे. वहीं, पहले टी20 में रसेल ने आठ रन बनाए थे और गेंदबाजी में दो ओवर में 37 रन लुटाए थे. 

रसेल का अंतरराष्ट्रीय करियर

प्रारूपमैचरनस्ट्राइक रेटविकेटऔसतसर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजीसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
टेस्ट1212 रन1/104
वनडे561034130.237031.8492* (नाबाद)4/35
टी20I861122163.8064713/19

रसेल 2019 के बाद से सिर्फ टी20 अंतरराष्ट्रीय ही खेल रहे थे. उन्होंने दो बार (2012 और 2016) वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप जिताने वाली टीम में अहम भूमिका निभाई थी.

वनडे में एक अनूठा रिकॉर्ड

साल 2011 में भारत के खिलाफ नॉर्थ साउंड (एंटीगुआ) में हुए वनडे मैच में रसेल ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में नाबाद 92 रन बनाए. उनकी इस विस्फोटक पारी में:

  • 8 चौके और
  • 5 छक्के शामिल थे,
  • स्ट्राइक रेट: 143.75

यह स्कोर वनडे इतिहास में नौवें या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इस रिकॉर्ड के बाद दूसरे स्थान पर रवि रामपॉल हैं, जिन्होंने 2011 में विशाखापत्तनम में भारत के खिलाफ 10वें नंबर पर नाबाद 86 रन बनाए थे.

इस रिकॉर्ड की खास बात ये है कि आमतौर पर निचले क्रम के बल्लेबाजों को लंबे समय तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता, और इतने बड़े स्कोर बनाना दुर्लभ होता है. यही कारण है कि रसेल का यह रिकॉर्ड शायद ही जल्दी टूटे.

रसेल की भावनात्मक विदाई

रसेल ने संन्यास के बाद कहा “वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक है. जब मैं बच्चा था, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने ऊंचे स्तर पर पहुंचूंगा. लेकिन जब आप खेल से प्यार करते हैं, तो आप खुद को बेहतर बनाना चाहते हैं… मैं चाहता था कि मैं ‘मरून’ रंग में अपनी छाप छोड़ूं और अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनूं.”

उन्होंने आगे कहा “मुझे घर पर अपने परिवार और दोस्तों के सामने खेलना हमेशा पसंद था. मैं चाहता था कि मेरा करियर एक सकारात्मक संदेश के साथ समाप्त हो अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनकर.”

ये भी पढे…

WATCH VIDEO: क्रिकेट इतिहास का वो पल जब बेटे ने पिता की बॉल पर लगाया सिक्स, फैंस भी हुए खुश

क्रिकेटर जिसने ‘मौत के 15 साल बाद’ किया टेस्ट डेब्यू, भारत में मिला मौके से हुई वापसी, कहानी जानकर नहीं होगा यकीन

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel