23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘150 किमी/घंटे की रफ्तार से’, केएल राहुल के फैन हुए अनिल कुंबले, आखिर लॉर्ड्स में ऐसा क्या कर दिया?

Anil Kumble on KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट गुरुवार से खेला जा रहा है. इस मैदान पर बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन 145 रन बनाए.

Anil Kumble on KL Rahul: पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा कि केएल राहुल ने लार्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद इंग्लैंड के गेंदबाजों विशेषकर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चुनौती का डटकर सामना करते हुए परिपक्व पारी खेली. पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले राहुल ने इस दौरे का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया. वह दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय 53 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत ने दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल (13), करुण नायर (40) और कप्तान शुभमन गिल (16) के विकेट गंवाए. भारत ने अभी तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 145 रन बनाए हैं और वह इंग्लैंड से 242 रन पीछे है.

कुंबले ने जियो हॉटस्टार पर कहा, ‘‘केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की. उनकी पारी विशिष्ट थी क्योंकि इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. जोफ्रा आर्चर का यह एक आक्रामक स्पैल था. विशेष कर उनका वह पहला स्पैल जिसमें उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी की, जिसमें उन्हें उछाल और शुरुआत में थोड़ी स्विंग भी मिल रही थी.‘‘

Image 168
Kl rahul and rishabh pant. Image: bcci/x

उन्होंने आगे कहा, ‘‘राहुल ने इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों का अच्छी तरह से सामना किया. उनका रवैया बेहद स्पष्ट था और वह पूरी तरह से नियंत्रण में दिखे. यह एक बेहद अनुशासित और परिपक्व पारी थी और मुझे यकीन है कि वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट होंगे.’’ इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और अफगानिस्तान के वर्तमान मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आप इस पिच पर गेंदबाज़ों पर हावी हो सकते हैं. आपको सतर्क रहना होगा. यह बिल्कुल नई गेंद का विकेट है. राहुल ने शुरुआती खतरे को नाकाम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह सीधे बल्ले से खेला जैसे शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट में किया था.’’

प्रैंकबॉल! ‘उन्होंने धोखा दिया’, इंग्लैंड टीम के ऊपर अश्विन ने कसा तंज, इस रणनीति की आलोचना की

6, 4, 4, 2, 6 पोलार्ड ने मचाया कहर, MI ने सुपर किंग्स को हारकर कटाया फाइनल का टिकट

लॉर्ड्स में पहले पांच विकेट हॉल का जश्न क्यों नहीं मनाया? जसप्रीत बुमराह ने खोला राज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel