Ravindra Jadeja teases Jasprit Bumrah, IND vs ENG 3rd Test: जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर यह साबित किया कि वह भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज क्यों हैं. उन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड की मिडिल और लोअर ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए पांच विकेट झटके. बुमराह के 74 रन देकर 5 विकेट की मदद से भारत ने इंग्लैंड को दूसरे सत्र में 387 रन पर ऑल आउट कर दिया और साथ ही उन्होंने लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करा लिया. जसप्रीत बुमराह से मैदान पर ही नहीं, मैदान के बाहर भी पार पाना आसान नहीं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब रवींद्र जडेजा ने बुमराह को चिढ़ाने की कोशिश की, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया.
लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट (Lord’s Test) के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त होने के बाद बुमराह अपने 5 विकेट हॉल को सेलीब्रेट करते हुए मैदान से बाहर जा रहे थे. वे दर्शकों की ओर गेंद को लहरा रहे थे, उसी समय किसी बात पर जडेजा ने बुमराह को चिढ़ाया कि भाई हमें भी तो बोल वेल बाउल्ड. यह सुनकर बुमराह पीछे मुड़े, जडेजा को गले लगाया और कहा, “मैं तो आपके लिए ही बोल रहा था.” हालांकि बुमराह अपने पांच विकेट लेने के जश्न को लेकर बहुत उत्साहित नहीं दिखे. हालांकि उन्हें इंग्लैंड को शुक्रवार को 387 रन पर ऑल आउट करने के बाद टीम को मैदान से बाहर ले जाने का सम्मान दिया गया.
𝘈𝘣 𝘵𝘰𝘩 𝘢𝘢𝘥𝘢𝘵 𝘩𝘶𝘪 𝘩𝘢𝘪 𝘢𝘢𝘨𝘦 𝘤𝘩𝘢𝘭𝘯𝘦 𝘬𝘪 🔝👏#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @JaspritBumrah93 pic.twitter.com/OFukuyhZWN
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 11, 2025
कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड
यह बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में 15वां पांच विकेट हॉल था, जो भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के भारत से बाहर 12 बार के पांच विकेट हॉल के रिकॉर्ड से आगे निकल गया. पिछले दो मैचों में उनका लगातार दूसरा पांच विकेट हॉल रहा. उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भी पहली पारी में 5 विकेट लिए थे. इसके बाद उन्हें एजबेस्टन टेस्ट में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया था. हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से जसप्रीत बुमराह के नाम रहा वह खिलाड़ी जिसने एक बार फिर सबसे बड़े मंच पर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और साथ ही लॉर्ड्स की ऐतिहासिक ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करा लिया.
ऐसा रहा IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन
वहीं मैच की बात करें, तो इंग्लैंड ने सुबह का सत्र 251/4 से शुरू किया, उन्हें बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन बुमराह ने मेजबानों की बड़ी पहली पारी की उम्मीदों को चकनाचूर करने में देर नहीं लगाई. रूट ने दिन की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपना 37वां टेस्ट शतक और लॉर्ड्स में रिकॉर्ड आठवां पूरा किया. लेकिन इसके बाद बुमराह ने बेन स्टोक्स, जो रूट और क्रिस वोक्स को एक धमाकेदार स्पेल में आउट किया, जिसमें केवल 20 रन के भीतर तीन विकेट गिर गए.
एक समय इंग्लैंड 271/7 पर संघर्ष कर रहा था, लेकिन अंत में उन्होंने कार्स और स्मिथ की साझेदारी की बदौलत 387 रन का स्कोर खड़ा किया. स्मिथ को 5 रन पर केएल राहुल ने स्लिप में छोड़ दिया, जो कि एक दुर्लभ चूक थी और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए तेज़ अर्धशतक जड़ा. इंग्लैंड ने आखिर में अपनी पारी 387 रन पर समाप्त की.
भारत की पारी में गिरे तीन विकेट
इसके जवाब में भारत ने दिन का अंत 145/3 पर किया, अब भी वह इंग्लैंड से 242 रन पीछे है. टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की एक स्विंग होती गेंद पर आउट हुए. हालांकि केएल राहुल और करुण नायर ने इसके बाद भारतीय पारी को संभाला और 61 रन की साझेदारी की. लेकिन 40 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे नायर स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल (16 रन) को क्रिस वोक्स की योजना ने मात दी. गिल के क्रीज से बाहर निकलने की आदत को देखते हुए इंग्लैंड ने विकेटकीपर को आगे किया और यह रणनीति तब काम आई और गिल पीछे हटते हुए गेंद को छू बैठे और विकेट के पीछे कैच दे बैठे.
दूसरे दिन स्टंप्स के समय, केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद थे. पंत 19 रन बनाकर अच्छी लय में दिखे, जबकि उन्हें पहले दिन उंगली में चोट लगी थी. वहीं केएल राहुल 53 रन बनाकर नॉट आउट रहे. अब भारत तीसरे दिन इस मजबूत शुरुआत को आगे बढ़ाना चाहेगा और रन लीड कम करने की कोशिश करेगा.
IND vs ENG: लॉर्ड्स में शुभभन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर वन
Wimbledon 2025 Men’s Final: खिताबी जंग में अल्काराज vs सिनर, सेमीफाइनल में हारे जोकोविक और फ्रिट्ज