Arshdeep Singh and Akash Deep Funny Moments: इंडिया और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी बेहद नाजुक मोड़ पर है, जिसमें इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. बुधवार, 23 जुलाई से होने वाले चौथे मुकाबले में सीरीज का भविष्य तय हो सकता है. अगर इंग्लैंड यह मैच जीतता है, तो बेन स्टोक्स की अगुआई में इंग्लिश टीम ट्रॉफी पर कब्जा कर लेगी. वहीं अगर भारत मैच जीतता है, तो स्कोरलाइन 2-2 की बराबरी पर आ जाएगी और फिर सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में विजेता तय होगा. टीम इंडिया को इस अहम मैच से पहले कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें चोटें प्रमुख हैं.
अर्शदीप सिंह और आकाश दीप दोनों तेज गेंदबाज अब चोटिल खिलाड़ियों की सूची में हैं. अर्शदीप की चोट गंभीर है और वह चौथे टेस्ट से पहले ही बाहर हो चुके हैं, जबकि आकाश की उपलब्धता अभी भी संदेह के घेरे में है. हालात की गंभीरता को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने पहले ही लंबे कद वाले तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को इंग्लैंड बनाम भारत चौथे टेस्ट के लिए स्क्वॉड में शामिल कर लिया है. आकाश दीप की चोट को भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह बेहतरीन लय में थे और सीरीज के दूसरे टेस्ट में 10 विकेट झटक चुके हैं.
हालांकि तूफान से पहले की शांति की तरह ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में होने वाले ‘करो या मरो’ मुकाबले से पहले, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान और मैदान के बाहर कुछ हल्के-फुल्के पल साझा किए. अर्शदीप सिंह ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसने कुछ नेटिजन्स का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने अपने एक साथी खिलाड़ी आकाश दीप के साथ एक मजेदार वीडियो बनाया. अर्शदीप ने आकाश के साथ यह मजेदार वीडियो अपनी सिंगिंग स्किल्स दिखाने के लिए साझा किया. इस वीडियो में अर्शदीप मुख्य भूमिका में थे, जबकि आकाश ने मुँह से बैकग्राउंड म्यूजिक दिया.
चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव जरूर होगा. पिछले मैच में टीम इंडिया ने ऑलराउंडर्स पर फोकस किया था, लेकिन नितीश कुमार रेड्डी के भी बाहर होने से कुलदीप यादव या शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है. वहीं करुण नायर की बैटिंग फॉर्म भी सवालों के घेरे में है, ऐसे में साई सुदर्शन के टीम में लौटने की संभावना बन रही है. भारत ने अब तक के अपने क्रिकेट इतिहास में मैनचेस्टर में 9 मैच खेले हैं, लेकिन आज तक उसे जीत नहीं मिली है. ऐसे में शुभमन गिल के सामने इतिहास बदलने की भी चुनौती होगी.
चौथे टेस्ट के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज.
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. शोएब बशीर के चोटिल होने के बाद लियाम डॉसन की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. अब चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम ऐसी है: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (उप-कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.
‘सब कुछ झोंक दो या पूरा रेस्ट करो’, चौथे टेस्ट से पहले बुमराह को मिली सख्त सलाह
रवि शास्त्री की भविष्यवाणी; सालों तक भारत का आलराउंडर बना रह सकता है यह खिलाड़ी
कौन है ये शख्स, जिसके सामने बुमराह हुए नतमस्तक? श्मशान से टीम इंडिया तक; कहानी जान दहल जाएगा दिल