IND vs ENG, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई 2025 यानी बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं. टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का टीम की प्लेइंग इलेवन और रणनीति पर सीधा असर पड़ने की संभावना है.
तेज गेंदबाज आर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. दोनों ही खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ है. नीतीश इस सीरीज के अभी तक के हुए तीन मैचों में से दो मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी रहे हैं. रेड्डी को बाएं घुटने में चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें शेष बचे दोनों टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है. वह इस सीरीज में भारत के लिए एक उभरते हुए ऑलराउंड विकल्प थे, जो निचले क्रम में बल्लेबाजी के साथ-साथ मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी भी संभाल सकते थे. उनकी अनुपस्थिति से टीम की बैलेंसिंग काफी प्रभावित हो सकती है.

वहीं दूसरी ओर, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जो अभी तक इस सीरीज में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे, चौथे टेस्ट में डेब्यू की दहलीज पर खड़े थे. लेकिन बेकेनहैम में एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाजी करते वक्त उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई, जिससे वह भी मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं. अर्शदीप के पास इंग्लैंड की पिचों पर स्विंग के दम पर बड़ा प्रभाव छोड़ने का मौका था, लेकिन यह चोट उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुई.
BCCI का बयान, अंशुल की एंट्री
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों खिलाड़ियों की चोट को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है. बीसीसीआई ने बताया कि नीतीश कुमार रेड्डी के बाएं घुटने में गंभीर चोट है, जिसके चलते वह दोनों बचे टेस्ट नहीं खेल पाएंगे और जल्द ही भारत लौटेंगे. वहीं अर्शदीप की चोट को लेकर बीसीसीआई ने कहा कि नेट प्रैक्टिस के दौरान उनके अंगूठे में लगी चोट की निगरानी मेडिकल टीम कर रही है.
इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद टीम में ऑलराउंडर अंशुल कंबोज को कवर खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है. कंबोज अब मैनचेस्टर में टीम से जुड़ चुके हैं. 24 वर्षीय अंशुल ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने की क्षमता रखते हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं.
भारत इस सीरीज में अब तक पीछे चल रहा है, और मैनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए न सिर्फ बराबरी का मौका है, बल्कि अपनी टीम की गहराई और लचीलापन दिखाने का भी. इसलिए स्क्वॉड में संतुलन बनाए रखना अब और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है.
IND vs ENG: भारत की नई टीम
नीतीश और अर्शदीप के बाहर होने के बाद भारतीय टीम की जो अपडेटेड स्क्वॉड सामने आई है, वह अनुभव और युवा जोश का संतुलन लिए हुए है. शुभमन गिल इस सीरीज में कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत उपकप्तान हैं. पंत की वापसी के बाद भारत की मिडल ऑर्डर बल्लेबाजी को मजबूती मिली है.
टीम में यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल जैसे अनुभवी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं, वहीं साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. मिडल ऑर्डर में करुण नायर, रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल टीम को स्थिरता देने का काम करेंगे.
ऑलराउंडरों में अब वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर मुख्य जिम्मेदारी संभालेंगे. नीतीश की गैरमौजूदगी के बाद इन दोनों खिलाड़ियों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है. बॉलिंग डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर पेसर के साथ प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और स्पिनर कुलदीप यादव मौजूद हैं.
अब अंशुल कंबोज के आने से टीम के पास एक अतिरिक्त ऑलराउंड विकल्प मौजूद है. ऐसे में चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के लिए सही संयोजन चुनना बड़ी चुनौती साबित होगी.
भारत की अपडेटेड स्क्वॉड:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज.
ये भी पढे…
AUS vs WI: T20 में इस खिलाड़ी की तूफानी दस्तक, डेब्यू में लगाई वर्ल्ड रिकॉर्ड की झड़ी
BAN vs PAK: ढाका में मिली हार से बिलबिलाया पाकिस्तान, इस पर फोड़ा शिकस्त का ठीकरा
World Record: एक टेस्ट मैच में लगे 249 छक्के और चौके, जब हुई रनों की बरसात